तैनात होंगे गोताखोर
एएसपी शर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र के अलावा पुष्कर सरोवर और घाट के किनारों पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मियों के अलावा एसडीआरएफ व पुलिस के गोताखोर तैनात किए जाएंगे। धार्मिक यात्रा की सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम किए गए हैं।शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए नगर पालिका को मेला क्षेत्र में चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। मेला कन्ट्रोल रूम से भी नजर रखी जा सके।
जेबतराश-जहरखुरान से रहें सावधान : एसपी शर्मा ने बताया कि धार्मिक मेला क्षेत्र में जहां भीड़ में जेबतराश गिरोह सक्रिय है। वहीं पशु मेला क्षेत्र में जहरखुरान गिरोह सक्रिय रहता है। जो पशुपालकों को झांसे में लेकर खाद्य सामग्री में नशीला व विषाक्त खिलाकर जहरखुरानी की वारदात अंजाम दे जाता है। खासतौर पर पशुपालक सावधानी बरतें। किसी अंजान व्यक्ति पर विश्वास में आकर कोई खाद्य सामग्री ना लें।
लगाए जाएंगे यातायातकर्मी : एएसपी शर्मा ने बताया कि धार्मिक मेले व पंचतीर्थ स्नान के दौरान पुष्कर में श्रद्धालुओं की आवक बढ़ने पर पुष्कर अजमेर के बीच एकतरफा यातायात की व्यवस्था की जाएगी। यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
You may also like
झारखंड चुनाव : इंडिया ब्लॉक के घोषणापत्र पर भाजपा का तंज, 'ये जनता है, सब जानती है'
वीर गाथा हमारे देश की - रोहित आनंद
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का चार सूत्री मांगों को लेकर हाेगा धरना प्रदर्शन
छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को करेंगे चरितार्थ : अजय चंद्राकर
राज्याेत्सव : अपनी विरासत को सहेजते हुए छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें : राज्यपाल डेका