कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा नीट काउंसलिंग के तहत एमसीसी ने आल इंडिया काउंसलिंग के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्युल जारी हो चुका है। इसके साथ ही स्टेट काउंसलिंग की भी काउंसलिंग राउंड की समय सीमा घोषित कर दी। एमसीसी और स्टेट काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड पूरा होने के बाद भी कई मेडिकल डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों मे सीटें रिक्त रह गई थी।
इन सीट्स को भरने के लिए उपरोक्त स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग करवाया जा रहा है। सभी स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटी को भी उपरोक्त काउंसलिंग प्रोसेस 25 से 29 नवंबर के मध्य पूर्ण करने और अलॉटेड कॉलेज को 5 दिसंबर तक जॉइनिंग के लिए निर्देशित किया गया है।डेट्स के अनुसार- फीस पेमेंट 20 से 21 नवंबर के बीच होगी। चॉइस फिलिंग 20 से 22 नवंबर के बीच, चॉइस लॉकिंग 22 नवंबर सुबह आठ बजे तक होगी। इसके बाद सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 23 नवंबर को जारी होगा। अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्टिंग 25 से 30 नवंबर के बीच स्टूडेंटस को करनी होगी।
You may also like
सऊदी अरब ने तोड़ा मौत की सज़ा देने का अपना रिकॉर्ड, कितने भारतीयों को मिली ये सज़ा?
वायरल वीडियो में देखे जयगढ़ किला और दुनिया की सबसे बड़ी तोप का इतिहास
AUS vs PAK 3rd T20: निंजा स्टेडियम में चमके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़, 117 रनों पर ऑल आउट हो गई पाकिस्तानी टीम
SDM थप्पड़ मामले में क्या नरेश मीणा जाएंगे जेल? जानिए क्या है पूरा मामला
किसानों के लिए खुशखबरी, सरकारी स्तर पर मिलेगी अनाज गोदाम की सुविधा