जयपुर न्यूज़ डेस्क, राज्य निर्वाचन आयोग ने 49 नगरीय निकायों में खत्म हुए कार्यकाल को देखते हुए चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) को वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं।बता दें कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराने की बजट में घोषणा की थी। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 7 दिन के अंदर कर्मचारियों (प्रगणकों) की सूची तैयार करके भिजवाएं।
10 फीसदी अतिरिक्त कर्मचारियों की मांगी सूची
इस आदेश में आयोग ने 10 फीसदी अतिरिक्त कर्मचारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उन्हें रिजर्व में रखा जा सके और जरूरत पड़ने पर इस कार्य में लगाया जा सके। इसे निर्वाचन आयोग से नए सॉफ्टवेयर के जरिए तैयार करवाई जाएगी। आयोग ने कहा कि वर्तमान में जो स्थिति है उसके अनुसार ही मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
हालांकि सरकार अभी नए वार्डों का डिमार्केशन, पुराने वार्डो का पुर्नगठन, निकायों का पुर्नगठन का काम करना है। दरअसल, राजस्थान में 230 से ज्यादा नगरीय निकाय हैं। सरकार ने बजट में इन सभी 230 में एक साथ चुनाव कराने के लिए कहा था। वहीं, सभी निकायों का कार्यकाल अलग-अलग समय पर पूरा हो रहा है।
यूडीएच मंत्री ने कहा था- 2025 में एक साथ होंगे चुनाव
दो महीने पहले राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा था कि साल 2024 में जहां निकायों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है वहां चुनाव नहीं होंगे। साल 2025 में पूरे प्रदेश में एक साथ निकायों के इलेक्शन कराए जाएंगे। खर्रा के बयान के बाद ये भी संभावना लगाई गई थी कि जहां कार्यकाल खत्म होगा वहां अगले चुनाव तक प्रशासकों की नियुक्ति होगी। हालांकि, नवंबर में जिन 49 निकायों का कार्यकाल खत्म हुआ है वहां ऐसी कोई नियुक्ति नहीं की गई है। पूरी खबर पढ़ें....
.....
You may also like
वीडियो: 'आपने शौचालय बनाया और वह सड़ गया', वोट डालने आए अक्षय कुमार से बुजुर्ग ने की शिकायत
रु. 'साबरमती रिपोर्ट' की कमाई आठ करोड़ के पार, सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच है बड़ी टक्कर
बिटकॉइन में तेजी, 94000 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, एक लाख डॉलर तक पहुंचने की संभावना
SM Trends: 20 नवंबर के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
केवाईसी न होने पर भी बैंक खाते फ्रीज नहीं कर सकते: आरबीआई काउंटर