चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू शहर एवं देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय मण्डेलिया हाउस में मंगलवार दोपहर नगर परिषद चूरू में कांग्रेस बोर्ड के पांच वर्ष पूरे होने पर बैठक का आयोजन किया गया।इस मौके पर सभापति पायल सैनी ने कहा कि मेरा सभापति के रूप में यह सफर जनता के विश्वास व साथ के बिना संभव नहीं था। पांच साल में शहर में विकास, उत्थान, प्रगति के क्षेत्र में नवाचार तथा शहर के सौंदर्यकरण, स्वच्छता, सड़क, हाई मास्क लाईट, सीवरेज सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में चूरू नगर परिषद के इतिहास में नए कीर्तिमान स्थापित किये गये हैं। चूरू शहर में 72 करोड़ की लागत से सीवरेज का सैकंड फेज का प्रोजेक्ट, जौहरी सागर पर 21 करोड़ की लागत से नया पम्प हाउस का टेंडर, कचरे का पृथक्करण के लिए एमआरएफ प्लांट, चैधरी कुंभाराम आर्य की मूर्ति स्थापना व जमीन आवंटन, मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन आवंटन, अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए भूमि आवंटन, सड़कों के बीच में डिवाइडर व हेरिटेज पोल, शहर के राम मंदिर, गढ़, सुभाष चैक, हनुमानगढ़ी, चांदनी चैक, पंचमुखी बालाजी मंदिर सहित अन्य मुख्य मार्गों एवं सभी वार्डों में 250 से ज्यादा सड़कों का जाल बिछाया गया।
धर्मस्तूप का सौदर्यकरण, रेलवे स्टेशन चैक का सौदर्यकरण, 70 से ज्यादा हाई मास्क लाइट, वॉल पेंटिंग, दीपोत्सव, ओपन जिम, पट्टे वितरण, अफॉर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत सभी को मालिकाना हक, कोरोना में राशन कीट, मास्क, सेनेटाईजर का वितरण सहित अनेक कार्य किये हैं। इस मौके पर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर दांदू, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, धर्मेन्द्र बुडानिया व सीताराम खटीक आदि मौजूद थे।
You may also like
20 नवम्बर, बुधवार को इन राशियों को मिल सकती है आर्थिकल लाभ और लव लाइफ
सिर्फ 25,000 रुपये में घर लाएं Yamaha MT-15, जानें इसके EMI प्लान के बारे में
Rajasthan weather update: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण प्रदेश के मौसम में ये आया है बड़ा बदलाव, पड़ रही है कड़ाके की सर्दी
Brain Teaser Images: 'बलराज' के बीच कहीं एक जगह लिखा है 'बलराम', मुकद्दर के धुरंधर 6 सेकंड में ढूंढ लेंगे जवाब
UGC NET 2024 December: ugcnet.nta.ac.in पर शुरू हुए आवेदन, जानें कब से है परीक्षा