Top News
Next Story
NewsPoint

Churu नगर परिषद के पांच साल पूरे, सभापति ने गिनाई उपलब्धियां

Send Push

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू शहर एवं देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय मण्डेलिया हाउस में मंगलवार दोपहर नगर परिषद चूरू में कांग्रेस बोर्ड के पांच वर्ष पूरे होने पर बैठक का आयोजन किया गया।इस मौके पर सभापति पायल सैनी ने कहा कि मेरा सभापति के रूप में यह सफर जनता के विश्वास व साथ के बिना संभव नहीं था। पांच साल में शहर में विकास, उत्थान, प्रगति के क्षेत्र में नवाचार तथा शहर के सौंदर्यकरण, स्वच्छता, सड़क, हाई मास्क लाईट, सीवरेज सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में चूरू नगर परिषद के इतिहास में नए कीर्तिमान स्थापित किये गये हैं। चूरू शहर में 72 करोड़ की लागत से सीवरेज का सैकंड फेज का प्रोजेक्ट, जौहरी सागर पर 21 करोड़ की लागत से नया पम्प हाउस का टेंडर, कचरे का पृथक्करण के लिए एमआरएफ प्लांट, चैधरी कुंभाराम आर्य की मूर्ति स्थापना व जमीन आवंटन, मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन आवंटन, अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए भूमि आवंटन, सड़कों के बीच में डिवाइडर व हेरिटेज पोल, शहर के राम मंदिर, गढ़, सुभाष चैक, हनुमानगढ़ी, चांदनी चैक, पंचमुखी बालाजी मंदिर सहित अन्य मुख्य मार्गों एवं सभी वार्डों में 250 से ज्यादा सड़कों का जाल बिछाया गया।

धर्मस्तूप का सौदर्यकरण, रेलवे स्टेशन चैक का सौदर्यकरण, 70 से ज्यादा हाई मास्क लाइट, वॉल पेंटिंग, दीपोत्सव, ओपन जिम, पट्टे वितरण, अफॉर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत सभी को मालिकाना हक, कोरोना में राशन कीट, मास्क, सेनेटाईजर का वितरण सहित अनेक कार्य किये हैं। इस मौके पर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर दांदू, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, धर्मेन्द्र बुडानिया व सीताराम खटीक आदि मौजूद थे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now