Top News
Next Story
NewsPoint

Udaipur नए साल के जश्न के लिए बड़े रिसोर्ट और होटल डेढ़ महीने पहले से पैक, परवान चढ़ेगा पर्यटन

Send Push

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर लेकसिटी में दीपावली के बाद अब दिसंबर में पर्यटन बूम पर रहेगा। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पर्यटकाें ने अभी से बुकिंग कराना शुरू कर दिया है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शहर के आस-पास स्थित रिसॉर्ट्स और पांच सितारा हाेटल में 100 प्रतिशत तक बुकिंग हाे चुकी है। यानी ये पैक हैं।ट्रैवल एजेंट एसाेसिएशन के काेषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि न्यू ईयर काे लेकर अभी से पैकेज बुक होने लगे हैं। एक दिन का पैकेज 30 से 40 हजार रुपए में बुक किया जा रहा है। इसमें पांच सितारा रिसॉर्ट-हाेटल में स्टे, न्यू ईयर पार्टी आदि शामिल हैं। बड़े रिसॉर्ट और लेक साइड होटल 26 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी 2025 तक के लिए अभी से साेल्ड आउट हैं। हाेटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव राकेश चाैधरी ने बताया कि न्यू ईयर के लिए पर्यटक अधिकतर रिसॉर्ट्स काे पसंद कर रहे है। इनमें सबसे ज्यादा इवेंट और पार्टी का आयाेजन किया जा रहा है।

विला भी ट्रेंड में, क्योंकि पर्यटकों को चाहिए प्राइवेसी

न्यू ईयर के लिए शहर के बड़े हाेटल-रिसाेर्ट में किराया 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक जा पहुंचा है। पैकेज में गाला डिनर, स्टे आदि शामिल हैं। कई पर्यटक हाेटलों की जगह विला पसंद कर रहे है। वजह इन्हें प्राइवेसी चाहिए। परिवार के साथ एकांत में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने बुकिंग कराई जा रही हैं। शहर के आस-पास के विला में एक कमरे का किराया 10 हजार से 15 हजार रुपए तक पहुंच गया है।

विंटर शिड्यूल में विदेशियों का पगफेरा भी बढ़ा, दिसंबर में बूम

अक्टूबर में 1.72 लाख पर्यटक आए... लेकसिटी में पर्यटन सीजन का आगाज धमाकेदार रहा। इस वर्ष अक्टूबर में 1.72 लाख पर्यटक घूमने पहुंचे। इसमें 1.55 लाख देशी और 17490 विदेशी रहे। सितंबर में 1.61 लाख पर्यटक पहुंचे थे। जिनमें 1.54 लाख देसी और 7297 विदेशी शामिल थे।

एयरपोर्ट पर विंटर शिड्यूल शुरू हो चुका है। इससे उदयपुर की देश के प्रमुख शहराें के लिए फ्लाइट के कनेक्टिविटी बढ़ गई है। इसलिए दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, मुंबई सहित दक्षिण भारत के भी पर्यटक घूमने पहुंच रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का फुटफॉल भी बढ़ा है।अब दिसंबर की शुरुआत कुंभलगढ़ फेस्टिवल से हाेगी। यह आयोजन 1 से 3 दिसंबर तक होगा, जिसमें देश-विदेश से पर्यटक शामिल हाेने पहुंचेंगे। इसके बाद शहर में 21 से 30 दिसंबर तक शिल्पग्राम महाेत्सव होगा। इसके बाद 31 दिसंबर काे न्यू ईयर सेलिब्रेशन हाेगा। ऐसे में पूरे माह पर्यटन बूम पर रहेगा।

नित-नए तमगों से पर्यटकों काे लुभा रही है लेकसिटी

लेकसिटी को पर्यटन के लिए नित-नए तमगे मिल रहे हैं। साल 2023 और 2024 में देश और दुनिया की मैगजीन और ट्रेवल पोर्टल ने लेकसिटी को कई सर्वे में पर्यटन के लिहाज से बेहतरीन शहर बताया गया। इन सर्वे में उदयपुर की मेहमान नवाजी के साथ यहां की खूबसूरत झीलें और पहाड़, हेरिटेज, हैंडीक्राफ्ट, कल्चर के साथ खान-पान का विस्तृत वर्णन किया गया है। इनमें शहर में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन के विकल्प भी दिए गए हैं। दूसरी ओर, पर्यटन विभाग की ओर से भी लेकसिटी का सोशल मीडिया पर मार्केटिंग की जा रही है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now