सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, रणथंभौर में इन दिनों पर्यटकों की अच्छी भीड़ है। बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां सफारी के लिए आ रहे हैं। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में वीकेंड पर शनिवार को पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ। हाउसिंग बोर्ड रोड स्थित वन विभाग के बुकिंग कार्यालय पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि वन विभाग का टिकट कोटा फुल होने के कारण करीब 150 पर्यटकों को पार्क घूमने के लिए टिकट नहीं मिल पाए। ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक निराश होकर लौट गए। वहीं, कुछ पर्यटकों ने हंगामा भी किया।
पर्यटकों ने किया हंगामा
वन विभाग के अनुसार रणथंभौर में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने के कारण करेंट ऑनलाइन में टिकट के लिए बुकिंग विंडो पर पर्यटकों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान पांच सौ से अधिक पर्यटक टिकट के लिए कतार में लगे नजर आए। अधिक से अधिक पर्यटकों को पार्क में भेजने के लिए वीआईपी कोटे में आरक्षित पांच पर्यटक वाहनों में जिप्सियों की संख्या कम कर दी गई और कैंटरों की संख्या बढ़ा दी गई। इसके बाद भी वन विभाग सभी पर्यटकों को पार्क भ्रमण के लिए नहीं भेज सका। मौजूदा ऑनलाइन और वीआईपी कोटे में वाहनों का कोटा पूरा होने के बाद भी जब टिकट के लिए खिड़की के बाहर पर्यटकों की भीड़ कम नहीं हुई तो कर्मचारियों ने शेष पर्यटकों को टिकट देने से मना कर दिया। ऐसे में कई पर्यटक नाराज हो गए और खिड़की के बाहर हंगामा करने लगे। मामला बढ़ता देख कर्मचारियों ने खिड़की बंद कर दी और मौके से चले गए।
वीकेंड होने के कारण पर्यटकों की ज्यादा भीड़
मामले को लेकर पर्यटन डीएफओ प्रमोद धाकड़ का कहना है कि वीकेंड होने के कारण शनिवार को पर्यटकों की आमद ज्यादा थी। विभाग ने ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को सफारी पर भेजने के लिए कैंटरों की संख्या बढ़ा दी थी, लेकिन इसके बाद भी कई पर्यटक सफारी पर नहीं जा सके। ऐसे में कुछ पर्यटकों ने हंगामा किया, जिन्हें समझाकर मामला शांत कराया गया।
You may also like
Maharashtra Election: एमवीए और महायुति में दूसरा राउंड खत्म, 20 को होगा फाइनल, जानिए अभी तक कौन रहा भारी
Alwar स्मॉग में लिपटा शहर, रात को बढ़ी सर्दी
Bikaner एक साल पहले पाकिस्तान से आई थी हेरोईन, अब तक पांच जने गिरफ्तार
लंदन में मृत पाई गई हर्षिता के पति की तलाश में जुटी पुलिस, कार की डिक्की में मिली थी क्षत-विक्षत लाश
AUS vs PAK 3rd T20: पाकिस्तानी खिलाड़ी की डेब्यू मैच में हुई फजीहत, LIVE मैच में उतर गया पजामा; देखें VIDEO