जैसलमेर न्यूज़ डेस्क , उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से जैसलमेर में सर्दी का असर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं तापमान में भी मामूली उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है। पिछले 3 दिनों से अधिकतम तापमान में गिरावट हो रही थी। लेकिन चौथे दिन अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री से बढ़कर 31 डिग्री पर पहुंच गया।हालांकि रात के पारे में 4 दिनों से लगातार गिरावट हो रही है। जिससे रात में सर्दी का तेज हो गया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 4 दिन मौसम साफ रहेगा और कोहरा नहीं छाने की संभावना है। लेकिन आने वाले 2 दिनों के बाद ठंडी हवाओं का असर तेज हो जाएगा जिससे सर्दी का असर और बढ़ेगा।
नहरी इलाके में सर्दी का असर तेज
जिले में अलसुबह व शाम को ठंड का असर है, वहीं दोपहर में धूप से हल्की गर्मी का असर रहता है मगर लोगों को अब धूप भी लोगों को सुहावनी लगने लगी है। दोपहर में लोगों को सर्दी से राहत मिली रही। लेकिन शाम होते ही फिर से सर्दी का असर बढ़ गया। शहर के मुकाबले नहरी क्षेत्र मोहनगढ़, रामगढ़ व नाचना में सर्दी का असर तेज है।
मंगलवार को दिन के पारे में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। वहीं रात के पारे में 0.8 डिग्री की गिरावट हुई। अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों तक जैसलमेर जिले में मौसम साफ रहने व कोहरा नहीं छाने की संभावना जताई है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी से मैदानी राज्यों में ठंडी हवाएं आने लगी है। आगामी 2 दिन बाद ठंडी हवाओं का असर तेज हो जाएगा। जिससे सर्दी का असर ओर बढ़ेगा। इसके साथ ही दिन व रात के पारे में गिरावट दर्ज होगी।
You may also like
एआर रहमान तलाक: एआर रहमान और सायरा लेंगे तलाक, शादी के 29 साल बाद टूटा रिश्ता
SDM slap case: बूंदी के इस कलेक्टर से हैं टोंक कलेक्टर सौम्या झा के खास रिश्ते, लेकिन नरेश मीणा के थप्पड़कांड ने कर दिया दोनों को...अब बढ़ सकती हैं सौम्या की....
शाहबाज शरीफ की बढ़ी टेंशन! डोनाल्ड ट्रंप की नई कैबिनेट में पाकिस्तान के आलोचकों की एंट्री
राजस्थान के इतिहास में पहली बार प्रदूषण के चलते इस जिले में स्कूलों की छुट्टियां घोषित
दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, एक्यूआई 422 दर्ज