नागौर न्यूज़ डेस्क, मकराना शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित गणगौर हॉल में रविवार को मदरसा अंजुमन मकराना एल्युमिनी एसोसिएशन का एक सोमिनार आयोजित किया गया। जिसमें मुस्लिम समाज के गणमान्य बुजुर्गों ने नई पीढ़ी की शिक्षा को लेकर उनके नेतृत्व पर चर्चा की। सेमिनार की अध्यक्षता जलालुद्दीन ने की।
जबकि इफ्तेखार अहमद, अब्दुल मजीद, अब्दुल रहमान, हसन अली सिसोदिया, डॉ. सगीर अहमद, अब्दुल समद, मुंशी अहमद, अब्दुल जब्बार, रहमान अली विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता कर रहे जलालुद्दीन ने कहा कि दीन के साथ दुनियावी तालीम भी जरूरी हैं। वर्तमान समय में नई पीढ़ी को आगे की पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन की बहुत जरूरत हैं। शिक्षा में 10 वीं 12 वीं के बाद आगे क्या करना हैं युवा तय नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उनका मार्ग दर्शन जरूरी हैं।
अब्दुल रहमान ने कहा-सोच ऊंची रखनी चाहिए। स्कूल, मदरसों में कोचिंग की जरूरत हैं। इफ्तेखार अली ने कहा कि समाज के मुस्तबिल और आने वाली पीढ़ी को राह दिखाने के लिए एक संस्था होनी जरूरी हैं। जो समाज की सही मायनों में खिदमत कर सकें। रहमान अली ने कहा कि कोई भी कम नेक इरादे और ईमान के साथ करें तो कामयाबी जरूर मिलेगी। डॉ. सगीर अहमद ने कहा कि बच्चों का सही नेतृत्व करना जरूरी हैं। उनके लिए कॉम्पिटिशन की तैयारियों में पूरा सहयोग होना चाहिए। ताकि बच्चे आगे उच्च पद हासिल कर सके। इस दौरान डॉ. मोहम्मद आलम को सर्व सम्मति से संस्था का अध्यक्ष चुना गया। डॉ. आलम ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम किया जाएगा। उनको आगे की पढ़ाई के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। संस्था से शहर के पढ़े लिखे और ऊंचे पदों लगे अधिकारियों को भी जोड़ा जाएगा, जो बच्चों को मार्गदर्शन दे सकें। इस दौरान डॉ. आलम ने संस्था को एक लाख रुपए की सहयोग राशि भी दी।
इस मौके पर रिटायर्ड प्रिंसिपल और वरिष्ठ अर्थशास्त्री साहित्यकार प्रोफेसर खुर्शीद अहमद द्वारा रचित पुस्तक दर्पण भेंट की गई। इस अवसर पर सह संयोजक एडवोकेट अब्दुल रशीद भाटी, व्यवस्थापक एडवोकेट मोहम्मद इमरान, नूरहसन, मोहम्मद आसिफ, अब्दुल रहीम सहित अन्य मौजूद थे।
You may also like
Pak vs Aus: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंद देख दुनिया हुई हैरान, बल्लेबाज को भी नहीं लगी हवा, देखें वीडियो
आरजी कर अस्पताल कांड : बेटी की दुष्कर्म-हत्या मामले में पहले गवाह बने पिता, सीबीआई की गाड़ी से घर से निकले; मां की गवाही होगी अगले दिन
55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में राधिका आपटे अभिनीत फिल्म 'साली मोहब्बत' का होगा प्रीमियर
IND vs SA: सूर्यकुमार यादव के पास अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, धोनी को इस लिस्ट में छोड़ सकते हैं पीछे
कंगुवा का नया ट्रेलर रिलीज