बिजली के तार खुले में
पार्क में लाइटिंग तो पर्याप्त है पर बिजली के तार और स्विच बॉक्स खुले पड़े होने के कारण हादसों को न्यौता दे रहे है। स्थानीय लोगो का कहना है कि जब उनके बच्चें पार्क में खेलने आते हैं, तो उन्हें इस बात का डर बना रहता है, कि वे कंरट कि चपेट में ना आ जाएं।
टूटी मशीनों पर बच्चे झूलते हैं झूला...
पार्क के ओपन जिम में जो उपकरण बचे हैं, वे भी खराब होने लगे हैं। पार्क में आने वाले स्थानीय लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। शाम के समय पार्क में अपने बच्चों को घूमाने आई ममता शर्मा ने कहा कि पार्क में कई महीनों से यहां रखे उपकरण बदहाल स्थिति में है। लेकिन, निगम के किसी भी अधिकारी का ध्यान इस पर नहीं है। लोगों की सुविधा के लिए लगाए गए ओपन जिम बदहाल हो चुके हैं। ओपन जिम के उपकरण टूटें होने के कारण बच्चों को ले जाने में डर सा लगता है। प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं है।पार्क में ओपन जिम के टूटे उपकरण को लेकर पहले भी लिखित में संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया गया था, जल्द ही यहां नई मशीनें लगाई जाएगी।
You may also like
एग्ज़िट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर क्या हैं अनुमान, किसकी बन सकती है सरकार?
Bharatpur कुम्हेर थाना पुलिस ने चोरी के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Jaipur DGGI ने पकड़ी 16.90 करोड़ की GST चोरी, एजेंट गिरफ्तार
Dance Video : आंधी रात को सपना ने किया गजब का डांस, वीडियो वायरल
'जुबां पे लागा रे...', गाने पर महिला का नजाकत भरा डांस वायरल, वीडियो देख पता चल जाएगा बेली डांस क्या चीज है!