Top News
Next Story
NewsPoint

Jaipur सांगानेर, मानसरोवर, जगतपुरा स्थित पार्कों की स्थिति बेहाल, सड़क पर खेल रहे बच्चे

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर सांगानेर, मानसरोवर, जगतपुरा स्थित पार्कों में बनी ओपन जिम देखरेख के अभाव में कबाड़ हो गई है। जिम की ज्यादातर मशीनें टूट गई है या उनमें जंग लग गई है। इन टूटी मशीनों पर बच्चे झूला झूलते है, जिसकी वजह से हादसा होने का डर लगा रहता है।पार्क में आने वाले स्थानीय लोगों का कहना है, कि यहां पर शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। ये लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मशीनों से लोहा तोड़कर ले जाते हैंपार्क की देखरेख के लिए कोई कर्मचारी नहीं है। वहीं, पार्क में बच्चों की स्लाइड पर एक तरफ से रॉड उखड़ गई है, जो बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। इस मामले को लेकर कई बार संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन वहां से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

बिजली के तार खुले में

पार्क में लाइटिंग तो पर्याप्त है पर बिजली के तार और स्विच बॉक्स खुले पड़े होने के कारण हादसों को न्यौता दे रहे है। स्थानीय लोगो का कहना है कि जब उनके बच्चें पार्क में खेलने आते हैं, तो उन्हें इस बात का डर बना रहता है, कि वे कंरट कि चपेट में ना आ जाएं।

टूटी मशीनों पर बच्चे झूलते हैं झूला...

पार्क के ओपन जिम में जो उपकरण बचे हैं, वे भी खराब होने लगे हैं। पार्क में आने वाले स्थानीय लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। शाम के समय पार्क में अपने बच्चों को घूमाने आई ममता शर्मा ने कहा कि पार्क में कई महीनों से यहां रखे उपकरण बदहाल स्थिति में है। लेकिन, निगम के किसी भी अधिकारी का ध्यान इस पर नहीं है। लोगों की सुविधा के लिए लगाए गए ओपन जिम बदहाल हो चुके हैं।  ओपन जिम के उपकरण टूटें होने के कारण बच्चों को ले जाने में डर सा लगता है। प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं है।पार्क में ओपन जिम के टूटे उपकरण को लेकर पहले भी लिखित में संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया गया था, जल्द ही यहां नई मशीनें लगाई जाएगी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now