Top News
Next Story
NewsPoint

Karoli जीएसएस का नाम बदलवाने के लिए चौथे दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी

Send Push

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली  समीप के गांव खिजूरी में विद्युत प्रसारण निगम के निर्माणाधीन 132 केवी जीएसएस का नाम बदलवाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने अधिकारियों द्वारा मांगों की अनदेखी करने पर रोष जताया है। साथ ही मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है। ग्रामीण रमन सिंह डागुर व धर्मवीर डागुर ने बताया कि राजस्व गांव खिजूरी में राज्य सरकार की ओर से समीप के गांव ढिंढोरा के नाम से स्वीकृति 132 केवी जीएसएस का निर्माण कराया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में कड़ी नाराजगी है।

जीएसएस का नाम ढिंढोरा के बजाय खिजूरी करवाने की मांग को लेकर सर्व समाज के लोग 16 नवबर से जीएसएस निर्माण स्थल पर टेंट लगा कर धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य बंद होने से निगम और प्रशासन के लोग मौके पर आ रहे हैं, लेकिन मांगों को लेकर आश्वासन नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 132 केवी जीएसएस का नाम खिजूरी करने के अलावा गांव के लिए अलग से विद्युत लाइन डालकर फीडर बनाने तथा कृषि के लिए दिन में बिजली देने की मांग है। धरने पर हरिसिंह, रामवीर, महिपाल डागुर, हेतराम, छगन जाटव, मलीराम जाटव दिनेश जाटव, दीवानसिंह ,समयसिंह ,सुवालाल सोरंगा, गणपत जांगिड़, रामस्वरूप जांगिड़, विजयसिंह, बलवीर, अनूपसिंह सहित सर्व समाज के लोग धरने पर बैठे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now