Top News
Next Story
NewsPoint

Jaipur स्वास्थ्य क्षेत्र का राइजिंग राजस्थान शिखर सम्मेलन आज

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राइजिंग राजस्थान समिट के तहत गुरुवार को मेडिकल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों और फर्मो के साथ एमओयू किए जाएंगे। समिट सुबह 11 बजे रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर सहित चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े उद्यमी एवं निवेशक उपस्थित रहेंगे।

प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत ‘इन्वेस्ट इन हैल्थ, इनोवेट फॉर हॉलिस्टिक फ्यूचर’ थीम पर आयोजित इस प्री-समिट में स्वास्थ्य सेवा, फार्मा और मेडिकल डिवाइस निर्माण से जुड़ी कंपनियों के एंटरप्रेन्योर्स और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे। राजस्थान में हैल्थ सेक्टर में निवेश के लिए निवेशकों में खासा उत्साह है। हमारे वापस अभी तक काफी संख्या में निवेश प्रस्ताव आ चुके है।

इस प्री-समिट में इंडो यूरोपियन सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल प्रोजेक्ट के चेयरमैन प्रो. विवेक गुप्ता, आंध्रप्रदेश मेडटेक लिमिटेड के सीईओ अतुल कोटवाल निवेश के अवसरों पर प्रजेंटेशन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही हैल्थ सेक्टर में निवेश के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू किए जाएंगे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now