जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर शहर के बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस ने गुरुवार की देर रात मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने से दस्तयाब कर शुक्रवार की देर रात तक जोधपुर पहुंची. कमिश्ररेट पुलिस के साथ साइबर टीम, बाहर की लोकल पुलिस का सहयोग लेकर आरोपी को पकड़ा जा सका. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जोधपुर से लेकर महाराष्ट्र तक 400-500 सीसीटीवी कैमरों, सीडीआर को खंगाला. तकरीबन 4 से 5 हजार किलोमीटर की दूरी पुलिस द्वारा तय की गई. पुलिस उपायुक्त राजर्षि राजवर्मा ने बताया कि आरोपी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहा था. वह जरूरत पड़ने पर हॉट स्पॉट चला रहा था. आरोपी काफी शातिर है और पहले भी जहर खुरानी की वारदातें कर चुका है.
नेपाल भागने की फिराक में
अब तक पड़ताल में सामने आया कि आरोपी जोधपुर से गुजरात फिर महाराष्ट्र पहुंचा. यहां से वह नेपाल भागने की फिराक में था, वह भारत छोड़कर भागने वाला था. लेकिन पुलिस की टीमें बराबर उसका पीछा करती रही. एडीसीपी वेस्ट निशांत भारद्वाज के साथ बासनी थानाधिकारी शफीक मोहम्मद, बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद के साथ तकरीबन 20 पुलिस कर्मी उसके पीछे लगे हुए थे.
हाजी वली से जूहू चौपाटी तक खंगाले डेरे
पुलिस उपायुक्त राजर्षि राजवर्मा के अनुसार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुंबई पहुंच कर हाजीवली, काठियावाड़ी और चौपाटी तक डेरों को खंगाला. टैक्सी, बस स्टेण्ड और अन्य रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेजों को देखा गया. जहां उसकी लोकेशन मिली पुलिस वहां तक पीछा करती रही. आरोपी ने सिर पर कैप लगा रखी थी, जिससे कोई पहचान न पाए. तकनीकी स्तर पर पुलिस ने सारी जानकारी जुटाते हुए उसे दस्तयाब करने के साथ अब गिरफ्तार कर लिया है.
3 से अधिक अधिकारियों के मॉनिटरिंग में होगी पूछताछ
आरोपी द्वारा हत्या करने का क्या कारण रहा, किसके इशारे या किस वजह से हत्या की गई, साथ ही हत्या में और कौन-कौन लोग शरीक है, इन सब बातों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस के एएसपी स्तर के 3-4 अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जाएगी. जांच वैसे सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह के हवाले की गई है. पहले पकड़े गए आरोपी के नजदीकी लोगों से भी पड़ताल की जाएगी. उसकी पत्नी आबेदा फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में है. वहीं बिल्डर तैयब अंसारी को भी पुलिस ने शांति भंग में पकड़ कर रखा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के साथ हत्या के कारणों का पता लगाने का पूरा प्रयास कर रही है.
गंगाणा में ग्रीन सिटी निवासी गुलामुद्दीन फारूखी हत्या के बाद गत 29 अक्टूबर को फरार हो गया था. महात्मा गांधी अस्पताल की पार्किंग में मोपेड खड़ी करने के बाद वह बस से अहमदाबाद चला गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस तलाश करते हुए अहमदाबाद पहुंची थी, लेकिन वह एक दिन पहले ही ट्रेन में सवार होकर मुंबई चला गया था. बुधवार को पुलिस को अहम सुराग मिले थे. पता चला कि आरोपी गुलामुद्दीन एक क्षेत्र विशेष में छुपा हुआ है. इस पर पुलिस ने एक क्षेत्र की घेराबंदी की.
बिल्डर तैयब अंसारी भी गिरफ्तार
अनिता चौधरी हत्याकांड के मामले में सरदारपुरा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की मुंबई में गिरफ्तारी के बाद अनिता के एक और परिचित तैयब अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी उसे आरोपी नहीं बनाया गया है. यह गिरफ्तारी अभी शांति भंग की धाराओं में हुई है. तैयब और अनिता के बीच लंबे समय तक जान पहचान रही है. अनिता का शव मिलने के बाद उसके पति मनमोहन चौधरी और उसकी सहेली सुमन उर्फ सुनिता के बीच बातचीत के ऑडियो में सुमन ने अनीता के गायब के पीछे तैयब अंसारी का हाथ होने का शक जताया था. इसके बाद पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही थी. 2 दिन पहले उसके घर पर भी तलाशी ली गई. गुरुवार रात को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
गुलामुद्दीन से पूछताछ में खुलेंगे राज
अनिता की हत्या के बाद से पुलिस के सामने कई सवाल सामने चुनौती बने हुए हैं. सबसे बड़ा सवाल अनिता के पति मनमोहन और उसकी सहेली सुमन उर्फ सुनीता की कॉल रिकार्डिंग बना हुआ है. अब गुलामुद्दीन से विस्तृत पूछताछ की जाएगी. इसके बाद पुलिस के अनिता की हत्या कारण, कौन-कौन इस अपराध में शामिल हैं और जिन लोगों को हिरासत में ले रखा है. उन सभी सवालों के जवाब पुलिस को मिल जाएंगे.
अभी तक नहीं हुआ शव का अंतिम संस्कार
जोधपुर में ब्यूटीशियन के मर्डर के 10 दिन बाद भी उसके शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ. परिवार एक करोड़ रुपए का मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग और सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठा है. पुलिस ने अनिता चौधरी के परिजनों को जांच में सहयोग नहीं करने का नोटिस भी दिया है. एक दिन पहले ही पुलिस अनिता चौधरी के सरदारपुरा स्थित निवास पर पहुंची जहां कोई नहीं मिला. वहां नोटिस चस्पा किया गया. फिर पुलिस वीर तेजा मंदिर पहुंची जहां नोटिस नहीं लेने पर एडीसीपी सुनील कुमार की मौजूदगी में सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी ने नोटिस चस्पा किया.
आबिदा परवीन की बढ़ाई रिमांड अवधि
अनिता चौधरी की हत्या के आरोपी गुलामुद्दीन फारूखी की पत्नी आबिदा परवीन की रिमांड अवधि खत्म होने पर उसे वापस कोर्ट में पेश किया गया जहां विस्तृत पूछताछ के लिए पुलिस ने रिमांड अवधि बढ़ाने का प्रार्थना पत्र पेश किया. इस पर कोर्ट ने प्रार्थना पत्र मंजूर करते हुए आबिदा की रिमांड अवधि छह और दिन बढ़ा दी.
घटना स्थल का वापस किया निरीक्षण
इधर एसीपी पश्चिम छवि शर्मा शुक्रवार की सुबह पुलिस टीम के साथ में बोरानाडा क्षेत्र के गांगाणा गांव पहुंची जहां पर अनिता चौधरी का शव गड्ढे से बरामद किया गया था, उसका फिर से बारिकी से निरीक्षण करने के साथ कोई साक्ष्य नहीं छूटे इसके लिए पड़ताल की. वहीं पुलिस ने आस पास की जगहों का निरीक्षण भी किया और सबूत जुटाए. एसीपी छवि शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जिस तरीके से वारदात का एग्जाम दिया गया इसके चलते गहन निरीक्षण आवश्यक है. हालांकि घटनास्थल पर परिवादी की मौजूदगी में ही घटनास्थल का निरीक्षण हो, लेकिन किसी कारणवश उनके नहीं आने पर उच्च अधिकारियों निर्देशन में निरीक्षण किया गया.
यह है पूरा मामला
शहर के बोरानाडा थाना क्षेत्र स्थित गंगाणा में दस दिन पहले बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. जहां पुलिस गुमशुदा महिला की तलाश में चौथे दिन गंगाणा क्षेत्र में पहुंची. वहीं पर पुलिस को एक घर के पीछे महिला का दफनाया शव मिला. इसके बाद पुलिस ने एमओबी और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया. इस बीच किसी को भी घटनास्थल तक जाने नहीं दिया. बाद में महिला का शव बाहर निकाल कर उसे एम्स मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने वहां से आरोपी की पत्नी को हिरासत में लिया, जिस पर भी पुलिस को हत्या में शामिल होने का शक है.
सरदारपुरा बी रोड स्थित गोरू होम स्वीट के पास गली में रहने वाली अनिता चौधरी (50) वहीं पर पास ही के अग्रवाल टॉवर में ब्यूटी पार्लर चलाती थी. जिसकी चांदपोल रोड स्थित बकरा मंडी हाल बोरानाडा थाना क्षेत्र के गंगाणा निवासी गुल मोहम्मद उर्फ गुलामुद्दीन से पहचान थी. वह जब घर नहीं लौटी तो पति मनमोहन चौधरी (56) ने सरदारपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि वह 27 अक्टूबर को दोपहर करीब 2.30 बजे दुकान को बंद कर बिना बताए कहीं चली गई, जो वापस नहीं लौटी. इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की. इस बीच पुलिस ने अनिता की तलाश शुरू की.
You may also like
Rajasthan: राजे की नाराजगी सीएम भजनलाल के लिए कही बन न जाए मुसीबत, लोकसभा के बाद अब उपचुनावों में नहीं कर रही प्रचार
PMKSNY- क्या पीएम किसान योजना का लाभ परिवार के पूरे सदस्यों को मिल सकता हैं, आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स
पारे में आई गिरावट, नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण से फिलहाल राहत
तसलीमा नसरीन का दावा, बांग्लादेश के चटगांव में इस्कॉन को निशाना बनाने की रची जा रही साजिश
Document Importance- क्या शहर का नाम बदलने पर डॉक्यूमेंट्स पर क्या असर पड़ता हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में