Top News
Next Story
NewsPoint

बीकानेर का वो चमत्कारी मंदिर जहां एग्जाम से पहले स्टूडेंट बजरंगबली को देकर आते हैं रोल नंबर, वीडियो में जाने इसके पीछे की बड़ी वजह

Send Push

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, ग्रेजुएट हनुमान मंदिर में एग्जाम से पहले स्टूडेंट्स आते हैं. हनुमानजी से पास होने के लिए प्रार्थना करते हैं. स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर गर्भगृह के पीछे की दीवार पर लिख देते हैं. बालाजी के लिए मैसेज भी लिख देते हैं कि हनुमानजी, प्लीज पास करवा दीजिएगा. यहां तक कि उनके हाथ में पर्ची भी रख जाते हैं. पास होने के बाद स्टूडेंटस आते हैं और नौकरी के लिए प्रार्थना करते हैं.

कई स्टूडेंट साइंटिस्ट और IAS बन गए  

कई स्टूडेंट पास होने के बाद साइंटिस्ट, प्रोफ़ेसर्स, IAS और IPS भी बन गए. डॉक्टर और इंजीनियरों की भरमार है. ये मंदिर 50 साल पुराना है. पहले इसका नाम मंशापूर्ण हनुमान मंदिर था. लेकिन, युवा स्टूडेंट भक्तों की मुरादें पूरी होने के साथ-साथ इसका नाम ग्रेजुएट हनुमान मंदिर हो गया. इस मंदिर में सबसे ज्यादा भक्त मेडिकल, इंजिनियरिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स होते हैं. 

पर्ची में रोल नंबर लिखकर हनुमान जी को चढ़ाते हैं 

इस ग्रेजुएट हनुमान मन्दिर में मन्नत मांगने के लिए स्टूडेंट्स नारियल के साथ एक पर्ची लेकर आते हैं, जिसमें उनका रोल नंबर लिखा होता है.  मान्यता है कि इससे उनका एग्जाम अच्छा होगा, और नंबर भी अच्छे आएंगे.  स्टूडेंट्स के अलावा आम लोग भी अपनी मनोकामनाएं लेकर बजरंगबली के दरबार में आते हैं. 

नौकरी लगने के बाद भी आते रहते हैं लोग 

मन्दिर के पुजारी कैलाश शर्मा और शिव प्रकाश शर्मा बताते हैं कि नौकरी लगने के बाद भी यहाँ लोग आते रहते हैं. अपनी अगली मनोकामनाएं हनुमानजी के सामने रख देते हैं. कार्तिका सिक्का प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. तुनिष्का अरोड़ा स्टूडेन्ट हैं. दोनों ही हर परीक्षा से पहले यहां आती हैं और हनुमानजी से रिक्वेस्ट करती हैं कि वे उन्हें सफलता दिला दें. सालों हो गए, उनकी दोस्ती हनुमानजी से हुए, वे हमेशा उनकी बात मानते हैं. दोनों छात्राएं कामयाब हो जाती हैं. 

बजरंगबली सभी की मनोकामना पूरी करते हैं 

ललित कुमार जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी हैं, वे हर एग्जाम से पहले अपना रोल नम्बर लिख जाते हैं और हनुमानजी से कह जाते हैं कि साहब, सक्सेस दिलवा दीजिएगा.  प्रमोद कुमार छंगाणी नियमित आने वाले हनुमानजी के भक्त हैं. उनका भी मामला ऐसा ही है, वे अपने घर-परिवार के लिए मनोकामना लेकर आते हैं. आज तक ऐसा नहीं हुआ कि हनुमानजी ने किसी को निराश किया हो. 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now