भरतपुर न्यूज़ डेस्क, बयाना कस्बे में पंचायत समिति रोड स्थित एक होटल पर मंगलवार रात खाना खाने आए बाइक सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाश नशे में थे और होटल स्टाफ से गाली-गलौज कर रहे थे। स्टाफ ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो बदमाश भड़क गए और होटल से निकलते समय अवैध पिस्तौल से दो राउंड फायर कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी बाबूलाल गुर्जर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बदमाशों का करीब 15 किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। होटल मालिक शंभू सिंह ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे तीन बाइकों पर सवार होकर छह युवक पंचायत समिति रोड स्थित उनके होटल पर खाना खाने आए। युवक नशे में थे और होटल स्टाफ से गाली-गलौज कर रहे थे। स्टाफ ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वे भड़क गए और मारपीट करने लगे। होटल से निकलते समय बदमाशों ने स्टाफ की ओर अवैध पिस्तौल से दो राउंड फायर कर दिए और वहां से फरार हो गए।
You may also like
ट्रम्प जीत के बाद Elon Musk की कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी,नेटवर्थ में भारी उछाल, इन दिग्गजों की संपत्ति भी बढ़ी
IPS Officer Salary 2024: कितनी मिलती है एक आईपीएस ऑफिसर को सैलरी, क्या क्या होते हैं भत्ते, क्लिक कर जानें यहाँ
राजस्थान में यहाँ शर्मनाक मामला आया सामने, 8 युवतियों समेत 1 युवक गिरफ्तार
Jaipur के जगतपुरा में करोड़ों की सरकारी जमीन से हटाया गया अवैध कब्जा, 125 झोपड़ियां तोड़ी
Anupamaa: रुपाली गांगुली के सपोर्ट में आए फैंस को सौतेली बेटी ने लगाई लताड़, बोली- वो लायक नहीं हैं...