Top News
Next Story
NewsPoint

राजस्थान का ये लड़का जो कभी नहीं गया स्कूल लेकिन जानता है फ्रेंच, स्पेनिश और कई अन्य भाषाएं

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क,  प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती इसका बड़ा उदाहरण राजस्थान के लाला नाम के युवक ने पेश किया है. साहिर लुधियानवी की यें पंक्तियां 'हजार बर्क गिरे लाख आंधियां उट्ठें, वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं' मानों इस लड़के पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं. पुष्कर में घूम रहे आम से दिखने वाले इस लड़के ने लोगों के सामने एक मिसाल पेश की. लोग एक भाषा सीखने के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं, सालों प्रैक्टिस करते हैं. लेकिन फिर भी धाराप्रवाह नहीं बोल पाते हैं. पुष्कर का यह लड़का जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसने कभी स्कूल का मुंह तक नहीं देखा लेकिन अपने टैलेंट से कई देशों की भाषा को पर्यटकों से सीख लिया. जब एक विदेशी पर्यटक ने बातचीत के दौरान इसका टेस्ट लेना चाहा तो इसे सुनकर उसके भी होश उड़ गए. उसने इस लड़के की वीडियो बनाई जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

वीडियो बनाते समय सामने आ जाता है लड़का

इस वायरल वीडियो की शुरुआत में एक विदेशी पर्यटक वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है. तभी पुष्कर झील पर टहल रहा लाला नाम का लड़का फर्राटेदार इंग्लिश में पूछता है, 'वीडियो बना रहे हो? पर्यटक कहता हां, फिर लड़का पूछता है, इस वीडियो को कहां-कहां अपलोड करेंगे? पर्यटक ने कहा, 'हर जगह इंस्टाग्राम, फेसबुक एवरीवेअर, पुष्कर अभी तक मुझे अच्छा लगा यहां'. फिर पर्यटक ने कहा कि, 'आपकी शर्ट अच्छी है तो लड़का बोला..थैंक्यू किसी ने मुझे दी है, और मैं पुष्कर में रहता हूं', फिर पर्यटक ने पूछा कि, 'आप इस सिटी में कैसे आए?'

हर भाषाओं में जवाब देकर पर्यटक को किया हैरान

इस पर लड़के ने कहा, 'मैं यहां हमेशा आता रहता हूं, क्योंकि जब मैं छोटा था, ना तो कभी स्कूल गया और ना कहीं और गया, मैं इंग्लिश, फ्रेंच और स्पेनिश भाषा भी बोल सकता हूं.' इतना सुनने के बाद विदेशी पर्यटक ने लड़के को क्रॉस चेक किया और पहले फ्रेंच, फिर स्पेनिश में कोई बात बोली लाला ने धाराप्रवाह इसी भाषा में जवाब देकर विदेशी पर्यटक की बोलती बंद कर दी और अंत में ये कहकर निकला जाता है कि, 'आपसे मिलकर अच्छा लगा.' लड़का भी कहता है, 'मुझे भी अच्छा लगा ब्रदर'.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now