Top News
Next Story
NewsPoint

Sikar फतेहपुर में नेत्र जांच शिविर में 69 मरीजों की जांच

Send Push

सीकर न्यूज़ डेस्क, फतेहपुर के त्रिवेणी भवन में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 69 रोगियों के आंखों की जांच की गई और 33 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। लायंस क्लब श्री लक्ष्मी नाथ फतेहपुर शिविर लगाया गया।


क्लब सचिव लायन ओ पी जाखड़ ने बताया कि शिविर क्लब अध्यक्ष लायन सीताराम सोनी, जॉन चेयरमैन लायन सुनील केशान के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर स्नेहा व उनकी टीम ने 69 रोगियों की जांच की। शिविर में 33 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। पूर्व कैंप में ऑपरेशन हुए 32 रोगियों के आंखों की पुनः जांच कर चश्मा वितरण किया गया।


शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल के डॉ. स्नेहा व उनकी टीम का शानदार कार्य रहा। शिविर में क्लब अध्यक्ष लायन सीताराम सोनी, जोनचैयर मैन लायन सुनील केशान, सह सचिव मनोज शर्मा, लायन सचिव ओम प्रकाश जाखड़, लायन अमित तिवाड़ी, लायन रिंकु बियाणी, लायन रमेश माटोलिया, लायन सुरेश शर्मा, लायन कर्मा सैनी, लायन बनवारी लाल शर्मा, लायन गोपी राम सर्राफ, लायन सुभाष जालिन्दरा, लायन अजित मिश्रा, लायन आनंद छकड़ा, शहर के गणमान्य लोगों ने सेवा प्रदान की।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now