जयपुर न्यूज़ न्यूज़ !!! नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने नए जिलों को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। जूली ने नए जिलों की समीक्षा के लिए बनी मंत्रियों की कमेटी की रिपोर्ट और ललित के पंवार कमेटी की रिपोर्ट विधानसभा सदन के सामने रखने की मांग करते हुए भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जूली ने एक बयान जारी कर कहा- राज्य सरकार नये जिलों की समीक्षा के नाम पर राज्य में अस्थिरता और भ्रम पैदा कर रही है. भजनलाल सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए नए जिलों में कटौती की योजना बना रही है. नए जिलों और मंडलों का मामला बेहद संवेदनशील है. राज्य के दूरगामी हितों से जुड़ा है। इस अहम मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार ने राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया और सदन को विश्वास में लिया.
जूली ने कहा- पिछली कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सदन के समक्ष अपने बजट भाषण में नए जिलों और संभागों की घोषणा की थी. नए जिलों और संभागों के गठन से पूरे राज्य में लोगों में एक नया उत्साह पैदा हुआ। यह इतना सकारात्मक निर्णय था कि अन्य जिलों एवं मण्डलों के गठन की मांग भी उठने लगी।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!
You may also like
Crime: चढ़ी हवस की ऐसी सनक कि 25 वर्षीय नाती ने ही कर दिया अपनी दादी का बलात्कार, किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू
अमरोहा में तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत, एक की मौत
OnePlus and Redmi Phones at Low Prices – Check Out These Great Offers!
Virat Kohli Birthday Special: किसी फिल्म से कम नहीं है विराट और अनुष्का की प्रेमी कहानी, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन