Top News
Next Story
NewsPoint

Udaipur फेक रजिस्ट्री मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, कार्रवाई जारी

Send Push

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, प्रतापनगर थाना पुलिस ने देबारी स्थित करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में एक महिला सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि मुख्य आरोपी वक्तावर नाथ चौहान निवासी चौहानों का गुड़ा व सोहन सिंह देवड़ा निवासी मंदेसर का गुड़ा ने जीतमल भील, जयसु भील, पूनाशंकर व लिमड़ी निवासी ओरड़ी के साथ फर्जी रजिस्ट्री कराने का पूरा षड़यंत्र रचा था। इन्होंने परिवादी नाथू पिता रूपा उर्फ रामा की कृषि भूमि को रजिस्ट्रार आफिस में फर्जी परिवादी खड़ा करके पावर अटॉर्नी बनाकर जमीन बेच दी और लाखों रुपए हड़प लिए।

थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि प्रार्थी नाथू भील पिता रूपा भील निवासी देबारी ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें बताया कि प्रार्थी व उसकी माता तुलसी बाई की खातेदारी व आधिपत्य की देबारी में 0.03500 हैक्टेयर कृषि भूमि है। जो राजस्व रिकॉर्ड में प्रार्थी व उसकी माता के नाम से दर्ज है। माता का वर्ष 2005 में निधन हो चुका है। प्रार्थी नाथू भील कई सालों से इस जमीन पर खेती कर रहा है।

एक दिन देवीलाल भील नाम का व्यक्ति आया और बोला कि यह जमीन मैंने जीतमल से खरीदी है। तुमने और तुम्हारी माता ने स्वयं इसका रजिस्टर्ड मुख्तियारनामा लिखकर दिया है। ये सुनकर नाथू भील के होश उड़ गए। उसने कहा कि उन्होंने यह जमीन नहीं बेची। इस पर देवीलाल भील चुपचाप जमीन खाली कराने और मारने धमकी देने लगा। इसके बाद नाथूलाल ने रजिस्ट्री ऑफिस में पता किया तो पता लगा कि उसके और उसकी मां के नाम से फर्जी व्यक्ति खड़ा करके जमीन बेच दी और फर्जी दस्तावेज पेश किए गए। इधर, प्रार्थी ने जब पुलिस में मामला दर्ज कराया तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला से इस मामले में लिप्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now