सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 25 किलो गांजा और एक पिकअप गाड़ी जब्त की है। आरोपी सीकर के ग्रामीण इलाके में गांजा सप्लाई करने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।
सीआई इंद्राज मरोडिया ने जानकारी देते हुए बताया- सदर पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक गांजा तस्कर गाड़ी लेकर सांवलोदा ढालियान में गांजा सप्लाई करने आ रहा है। आरोपी के पास भारी मात्रा में गांजा है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। इस दौरान पुलिस ने सीकर से सांवलोदा ढालियान जाने वाले रास्ते पर एक पिकअप गाड़ी को रुकवाया।
पुलिस ने पिकअप गाड़ी की जांच की तो गाड़ी में प्लास्टिक के थैले में 25 किलो गांजा मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भोजासर छोटा (लक्ष्मणगढ़) सीकर निवासी रामचंद्र (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिकअप गाड़ी भी जब्त कर ली है। पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्र में गांजा सप्लाई करने जा रहा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
You may also like
कुछ लोग समाज को बांटने की रच रहे साजिश, हमें मिलकर इसे करना होगा नाकाम : प्रधानमंत्री
विस्तारा की फ्लाइट आज भरेगी आखिरी उड़ान, 12 नवंबर से एअर इंडिया करेगी संचालन
झारखंड में दुर्गम इलाकों के 225 बूथों पर दो दिन पहले हेलीकॉप्टर, ट्रेन व बस से पोलिंग पार्टियां रवाना
सूडान के एक गांव में अर्धसैनिक बलों का हमला, 11 लोगों की मौत: एनजीओ
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बाघ की खबर से ग्रामीणों में दहशत