Top News
Next Story
NewsPoint

राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, तापमान में गिरावट, जानें अपने शहर का हाल

Send Push

कोटा न्यूज़ डेस्क,  कोटा शहर में सर्दी ने चमक दिखाना शुरू कर दिया है। इसके चलते मंगलवार को दिनभर मौसम में ठंडक रही। रात का पारा 2 डिग्री गिरकर 15 डिग्री के नीचे आ गया। न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। सर्दी की वजह से लोगों को सुबह मोटे कपड़े पहनने पड़े। सुबह की गुनगुनी धूप भी सुहानी लग रही थी। दिन में भी हल्की सर्दी का अहसास बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में कोहरे के साथ सर्दी तेज होने का पूर्वानुमान है।

सुबह की शुरुआत सर्द मौसम में हुई। विजिबिलिटी 3 हजार से 2 हजार पर पहुंच गई। दोपहर तक इसका असर रहा। दिन में बादल भी छाए रहे। इसके चलते तीखी धूप नहीं थी। बीती रात एकदम से तेज सर्दी हो गई। तापमान पहली बार 15 डिग्री नीचे आया। जिससे रात को घर से निकलने वाले लोगों और ट्रेन-बस व अन्य वाहनों में सफर करने वालों को ऊनी कपड़े पहनने पड़े। दिन में भी हल्की सर्दी महसूस होती रही। शाम ढलने के बाद मौसम में फिर से ठंडक बढ़ गई। शहर की अपेक्षा गांवों में सर्दी का असर तेज देखने को मिला। बारां, बूंदी व झालावाड़ जिले गांवों में तेज सर्दी का असर रहा। ग्रामीण अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए।
 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now