Top News
Next Story
NewsPoint

Rajsamand अधिकारियों-कार्मिकों को करना होगा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम

Send Push

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों एवं कार्मिको को डिजिटल प्लेटफार्म पर कार्य करना जरूरी हो गया है। जिससे समय पर रिपोर्टिंग, समीक्षा एवं मूल्यांकन किया जा सकेगा। यह निर्देश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त निदेशक डा. प्रकाशचन्द्र शर्मा ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों के नियंत्रण से लेकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एवं अन्य सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा राज्य स्तर से डिजिटल प्लेटफॉर्म मोबाईल ऐप एवं विभिन्न विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध रिपोर्टिंग एवं डेटा के आधार पर की जा रही है।

इसलिए किए कार्यो का शत प्रतिशत इन्द्राज करवाना एवं नियमित समीक्षा कर सम्बन्धित स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को सूचित कर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकता है। इस मौके पर संभागीय संयुक्त निदेशक डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा का सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल, आरसीएचओ डॉ सुरेश मीणा, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ नरेन्द्र यादव, जिला औषधी भण्डार के प्रभारी अधिकारी डॉ अनिल जैन, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रामनिवास जाट, डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ नवीन जांगिड़ सहित सभी चिकित्सा अधिकारीयों ने मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने मौसमी बीमारियों के नियंत्रण को लेकर जिला स्तर से की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी।

इनकी भी समीक्षा की

बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से सम्बन्धित कार्यक्रमों प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व जांच, गर्भवती महिलाओं का समय पर रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण को लेकर विस्तार से ब्लॉक एवं सैक्टर वार समीक्षा की। सुधार के लिए सम्बन्धित बीसीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देशित किया। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ नरेन्द्र यादव ने परिवार कल्याण कार्यक्रम, नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना, जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिल जैन, जिला क्षय रोग अधिकारी ने टीबी मुक्त गांव को लेकर विस्तार से समीक्षा की।
 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now