सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही तहसीलदार जगदीश कुमार एवं उपखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार ने तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने के संबंध में एवं तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने को लेकर तहसील कार्यालय में मंगलवार दोपहर को कार्यालय कार्मिकों को शपथ दिलाई।सिरोही तहसीलदार जगदीश कुमार ने कहा कि तंबाकू से मनुष्य को सिर्फ नुकसान ही होता है फायदा कुछ नहीं। शुरुआत में आमजन शौक से जरूर तंबाकू खाते हैं, लेकिन कुछ समय के बाद ही उन्हें अलग-अलग बीमारियों का सामना करना पड़ता है। कई बार इसके परिणाम भी घातक होते हैं।
उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी कम से कम 10 लोगों को नशा मुक्त करने का प्रयास ज़रुर करें। इस अवसर पर सिरोही सदर थाना अधिकारी हंसाराम सीरवी, खंड कार्यक्रम अधिकारी मदनलाल, टीआरए सुरेश पटेल, प्रोग्रामर योगेश मीणा, रीडर भारत सिंह मीणा एवं मनोज कायल सहित तहसील कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
You may also like
एआई के दौर में एनवीडिया एप्पल को पछाड़कर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी
राजकीय सम्मान के साथ होगा दिवंगत शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार
जैकी श्रॉफ ने 'ठाकुर' संजीव कुमार को पुण्यतिथि पर किया याद
Xiaomi Confirms Launch of Redmi Note 14 Series in India, Aims to Shake Up the Market
Animal Park: इस साल में शुरू होगी Ranbir Kapoor स्टारर की शूटिंग !! निर्माता भूषण कुमार ने किया बड़ा खुलासा