Top News
Next Story
NewsPoint

Tonk निवाई में स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली

Send Push

टोंक न्यूज़ डेस्क, राजकीय महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्राचार्य डॉ. दीपक राज जैन की अध्यक्षता में महाविद्यालय के बाहरी परिसर की साफ सफाई कर श्रमदान किया। प्राचार्य जैन ने बताया कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की कार्यकर्ता अनुपमा शर्मा ने स्वयंसेवकों को लैंगिक संवेदनशीलता, अजीम प्रेमजी छात्रवृत्ति व पोषण पर सामूहिक चर्चा की। उन्होंने बताया कि सही पोषण देश रोशन अभियान की थीम के तहत पोषण अभियान को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक सीएल मीणा ने एनएसएस स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन प्राचार्य डॉ. पानमल पहाडिय़ा की मौजूदगी में किया गया। स्वयंसेवकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित करके उसका डिस्पोजल किया। कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला समन्वय डॉ. छोटू लाल मीणा ने स्वच्छता पखवाड़ा की गतिविधियों की जानकारी दी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now