जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर प्रदेश का एकमात्र सरकारी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय (फिजीकल कॉलेज) जोधपुर में है। इसके पास डीपीएड डिप्लोमा (डिप्लोमा इन फिजीकल एजुकेशन) के प्रवेश का दायित्व है। यहां जून-जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होकर सत्र शुरू हो जाना चाहिए था। कॉलेज प्रशासन की ढिलाई के कारण आधा सत्र बीत जाने के बाद भी डिप्लोमा कोर्स की विज्ञप्ति ही जारी नहीं हुई। कॉलेज में इस कोर्स के लिए 100 सीटों पर प्रवेश दिया जाता है। इनमें 50 जोधपुर व 50 प्रतापगढ़ कॉलेज में प्रवेश देते हैं।
प्रोग्राम अप्रूवल के लिए भेजा है
निदेशालय से सीटों की स्वीकृति मिली है। प्रवेश प्रक्रिया का प्रोग्राम अप्रूवल के लिए भेजा है। मंजूरी मिलते ही विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।सरकारी कॉलेज होने के कारण प्रदेशभर से विद्यार्थी बारहवीं कक्षा पास करने के बाद डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने के लिए यहां आते हैं। फिजीकल टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर प्रवेश का प्रावधान है। लेकिन प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं होने से विद्यार्थियों को राज्य के बाहर अन्य निजी कॉलेजों में प्रवेश लेना पड़ रहा है। डीपीएड कोर्स की राजस्थान के सरकारी कॉलेज में वाजिब फीस है। प्रदेश व बाहरी राज्यों में निजी कॉलेजों में मनमानी फीस वसूली जाती है।
You may also like
सुप्रीम कोर्ट के टेलीकॉम कंपनियों को टैक्स क्रेडिट क्लेम करने के फैसले का इंडस्ट्री ने किया स्वागत
राजस्थान सरकार ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को किया टैक्स फ्री, अरुण चतुर्वेदी ने किया फैसला का स्वागत
महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों में 'इंडिया' गठबंधन आगे, यूपी में भी बीजेपी की करारी राह होगी: प्रमोद तिवारी
रॉबिन उथप्पा ने रजत पाटीदार को लेकर दिया हैरान कर देने वाला बयान, RCB में इस महत्वपूर्ण भूमिका में युवा बल्लेबाज को देखना चाहते हैं पूर्व खिलाड़ी
'द साबरमती रिपोर्ट' को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं रिद्धि डोगरा, बोलीं- 'यह सबसे बड़ा रिवॉर्ड'