Top News
Next Story
NewsPoint

Bikaner डूंगर कॉलेज के विद्यार्थी अब हाईटेक वाचनालय में करेंगे पढ़ाई

Send Push
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर  विद्यार्थी आजकल शांत वातावरण में रहकर पढाई करना पसंद करते है। शहर में कई जगह लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने पर विद्यार्थी मोटी राशि भी खर्च कर रहे है। अब राजकीय डूंगर महाविद्यालय ने विद्यार्थियों की इस जरूरत को पूरा करने के लिए हाईटेक वाचनालय का निर्माण कराया है। इसमें उन्हें हाईटेक निजी लाइब्रेरी जैसी सुविधा बिना कोई फीस के मिल जाएगी। छात्र संगठन लंबे समय से वाचनालय निर्माण की मांग भी कर रहे थे।कॉलेज प्रशासन ने लाइब्रेरी के पीछे हॉल में वाचनायल तैयार करवाया है। इसमें केवल कॉलेज के विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जा सकेगा। इसका उदेश्य खाली समय में विद्यार्थी आसानी से पढाई कर सकें। इसमें समय-समय पर करियर काउंसलिंग का भी आयोजन किया जाएगा। ताकि विद्द्यार्थियों को आगे की पढाई और नौकरियों के बारें में भी बताया जा सकेगा।

मिलेगी यह सुविधा

डूंगर कॉलेज में तैयार वाचनालय में विद्यार्थियों को इंटरनेट, वातानुकूलित व साउंड प्रूफ कक्ष, लैपटॉप और टेबलेट के लिए पॉवर प्लग, चार सीसीटीवी कैमरे, शीतल पेयजल आदि सुविधाएं मिलेगी। 50 विद्यार्थी एक साथ बैठकर इसमें पढ़ाई कर सकेंगे। कॉलेज प्रशासन ने इसकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की है। वाचनालय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा।

करीब 10 लाख की लागत

डूंगर कॉलेज में करीब 10 लाख की लागत से वाचनालय बनकर तैयार हो गया है। छात्र संगठनों की ओर से भी मांग की जा रही थी। इसमें विद्यार्थियों को हाईटेक सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। अभी 50 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था है। आगे इसे बढ़ाया भी जाएगा।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now