जयपुर न्यूज़ डेस्क, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार संपन्न होने के बाद जयपुर लौटे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार शाम टोंक हिंसा के साथ-साथ विनोद तावड़े के वायरल वीडियो को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला. पायलट ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर वोटरों को पैसे बांटने के लगे आरोप पर कहा-महाराष्ट्र में कल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. बीजेपी और सत्ताधारी पार्टी चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे आजमा रही है. हिंसा का सहारा लिया जा रहा है. खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं. सचिन पायलट ने आगे कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े को पैसों के साथ पकड़ा है. चुनाव आयोग को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए, सत्तारूढ़ दल के नेता जिस तरह का काम कर रहे हैं जनता देख रही है.
समरावता हिंसा पर बोले पायलट- पता नहीं सरकार क्या चाहती है?
इधर देवली उनियारा के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना और उसके बाद टोंक के समरावता में हुई हिंसा के मामले पर भी पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी. सचिन पायलट ने कहा, "समरावता हिंसा पर पहले सुनने में आया कि न्यायिक जांच होगी लेकिन अब कह रहे हैं कि संभागीय आयुक्त इसकी जांच करेंगे, पता नहीं सरकार क्या चाहती है.. जांच इस बात की होनी चाहिए कि ये घटना क्या जानबूझ कर की गई, किसे फायदा पहुंचाने के लिए माहौल खराब किया गया?"
EC should have investigated Vinod Tawde earlier; who knows how many people he has already 'influenced': Sachin Pilot
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) November 19, 2024
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/y4vHqsTIUh
संभागीय आयुक्त जांच का परिणाम सामने नहीं आने वालाः पायलट
टोंक हिंसा मामले में राजस्थान सरकार द्वारा संभागीय आयुक्त स्तर पर जांच के ऐलान पर पायलट ने कहा- मामले की निष्पक्ष जांच करवानी है तो पूरे घटनाक्रम की ज्यूडिशरी जांच होनी चाहिए थी. संभागीय आयुक्त जांच का कोई परिणाम सामने आने वाला नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी अधिकारी अपने ही अधिकारियों की करतूत की क्या जांच करेंगे.
साथ ही पायलट ने कहा कि चाहे कोई भी हो, किसी भी पार्टी से हो हिंसा करना गलत है. मैंने पहले भी कहा था, दोबारा कह रहा हूं हिंसा करने वाले के साथ नहीं हूं. राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा- कांग्रेस सातों सीट पर जीत रही है.
SDM थप्पड़कांड पर सचिन पायलट ये क्या बोल गए? माहौल क्यों खराब किया गया? #RajasthanPolitics | #SachinPilot pic.twitter.com/TImiTkI6Wj
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 19, 2024
SDM थप्पड़कांड पर सचिन पायलट ये क्या बोल गए? माहौल क्यों खराब किया गया? #RajasthanPolitics | #SachinPilot pic.twitter.com/TImiTkI6Wj
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 19, 2024
कैश बांटने के आरोप पर विनोद तावड़े ने क्या कुछ कहा
इधर मुंबई में कैश बांटने के आरोप पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, " आज, जब मैं उस क्षेत्र से गुजर रहा था, हमारे उम्मीदवार राजन नाइक ने मुझसे चाय पीने के लिए बुलाया और वहां मैं गया. वहां 200-250 बूथ प्रभारी मौजूद थे. हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटा ने कहा कि मैं पैसे बांटने आया हूं. उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी आ गए और हंगामा किया. मैंने सबको कहा कि आप जांच कर लो.
विनोद तावड़े ने आगे कहा कि जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन-रात काम करता है उससे मिलना कुछ गलत नहीं है. मैं पिछले 40 साल से राजनीति में हूं और मैं कभी भी पैसों से जुड़े किसी मामले में शामिल नहीं हुआ हूं. सुप्रिया सुले और राहुल गांधी ये सब क्यों कह रहे हैं? इतना सब होने के बाद भी हितेंद्र ठाकुर और क्षितिज ठाकुर ने मुझे अपनी कार से छोड़ा. तो मामला कुछ नहीं है."
समरावता हिंसाः CM से मुलाकात से पहले प्रतिनिधियों पर भड़के किरोड़ी लाल मीणा, कांग्रेस ने कहा- अब न्याय की क्या उम्मीद की जाए?
You may also like
Viral video: 62 साल के नेताजी को भा गई 25 की उम्र की लड़की, दोनों ने रचाई शादी, इसके पीछे कारण जान रह जाएंगे हैरान, देखें वीडियो
अनीता मर्डर केस में खुल सकते है नए राज, जोधपुर पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम
रोटी का आटा: गेहूं छोड़ सर्दियों में खाएं ये 5 आटे की रोटियां, पाएं जबरदस्त एनर्जी और फायदे
57 साल के सिंगर एआर रहमान का तलाक, 29 साल की शादी के बाद अलग होने का बड़ा फैसला
देखें Video: सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ किया मतदान, वोटर्स से की ये खास अपील