दुकानदार सीडिंग के उपरांत ही करें राशन वितरण : उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार एनएफएसए परिवार के सभी सदस्यों की आधार, एलपीजी आइडी एवं ईकेवाईसी की सीडिंग उपरांत गेहूं का वितरण निर्धारित प्रावधानुसार लाभार्थियों को किया जाए। अभियान के लिए रसद विभाग की ओर से सभी एनएफएसए परिवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस एवं वॉइस मैसेज भिजवाए जा रहे है।
पोस मशीन से होगी सीडींग
उन्होंने बताया कि सीडिंग के लिए संबंधित उपभोक्ता को 5 से 30 नवंबर 2024 तक नजदीकी उचित मूल्य दुकान पर जाकर पोस मशीन के माध्यम से प्रत्येक एनएफएस परिवार के समस्त सदस्यों के आधार नंबर की सीडिंगए ई-केवाइसी तथा परिवार के सदस्यों के नाम समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग की करवाई जानी है। यह 17 अंकों की आईडी संबंधित गैस एजेंसी की ओर से जारी बिल में प्रदर्शित है। राशनकार्ड में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की ई केवाईसी भी उचित मूल्य दुकानदार से पोस मशीन के माध्यम से अनिवार्य रुप से इस अवधि में करवाई जानी है।
You may also like
शाओमी इंडिया के मुरलीकृष्णन कंपनी में साल के अंत तक ही संभालेंगे अध्यक्ष पद
सीएम नीतीश कुमार ने किया अबुल कलाम आजाद स्मारक का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
पटना : नहाए खाए से शुरू हुआ छठ महापर्व, व्रतियों ने बताया महत्व
एक्मे सोलर आईपीओ में केंद्रित आय, सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भरता निवेशकों के लिए प्रमुख जोखिम : ब्रोकरेज
दो दशक बाद दोबारा शुरू हो सकता है एफ़्रो-एशिया कप