जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर फलोदी जिले की मतोड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपी से मादक पदार्थ सप्लाई नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि जिले की लोहावट थाना पुलिस ने 10 अक्टूबर को अवैध डोडा पोस्त को लेकर फलोदी नागौर हाईवे के गांव शैतान सिंह नगर में कार्रवाई की थी। यहां पर पुलिस ने अशरफ अली के घर की तलाशी के दौरान 16 किलो 305 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। जांच में सामने आया कि पुलिस के आने से पहले आरोपी पीर मोहम्मद डोडा पोस्त छिपाकर फरार हो गया था। इसको लेकर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपी पीर मोहम्मद निवासी शैतान सिंह नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी। जिसे अब पकड़ा गया। पुलिस अब आरोपी से सप्लाई नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।
You may also like
US Election: जीत के बाद सबसे पहले क्या खाएंगे फूडी Donald Trump, ये चीजें खाना है सबसे ज्यादा पसंद
मुडा घोटाला: भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ प्रदर्शन
मुडा मामला: सीएम सिद्दारमैया ने कहा, 'मैंने अधिकारियों के सभी सवालों के जवाब दिए', सच की जीत होगी
अनुपम खेर मेरे लिए 'अभिनय की एक संस्था': सूरज बड़जात्या
विदिशा में बिजली से परेशान किसान अफसरों के सामने दंडवत