सीकर न्यूज़ डेस्क, दुधवा गांव में तीन दिवसीय श्रीमद् जिनेन्द्र महाअर्चना भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का मंगलवार को ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ ही गांव की महिलाएं, बच्चे व गणमान्य लोगों ने भाग लिया। आयोजन समिति के विवेक पाटोदी ने बताया कि ध्वजारोहण का सौभाग्य इम्फाल, गुवाहाटी व जयपुर से आए धर्मचंद, अजीत कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार, सुशील कुमार, संतोष कुमार छाबड़ा परिवार प्रवासियों को प्राप्त हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल छाबड़ा जयपुर व महासचिव पंकज छाबड़ा सीकर ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिष्ठाचार्य डॉ. पं. सनत कुमार जैन जयपुर व सह प्रतिष्ठाचार्य पं. आशीष कुमार जैन शास्त्री सीकर के निर्देशन में तीन दिनों तक मांगलिक कार्यक्रम होंगे। पंडाल का उद्घाटन इम्फाल, जयपुर व गुवाहाटी से आए शांति कुमार,
अनिल कुमार, प्रकाशचंद छाबड़ा परिवार प्रवासियों ने किया। कार्यक्रम में विजय नगर असम से आए तनसुख लाल, अशोक कुमार, राजकुमार, सुनील कुमार, रविकुमार छाबड़ा परिवार प्रवासियों ने भी भाग लिया। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष नेमीचंद ठोलिया दूधवा व कोषाध्यक्ष संजय छाबड़ा सीकर ने बताया कि पहले दिन सर्वप्रथम सुबह नित्य अभिषेक व शांतिधारा का आयोजन हुआ। इसके बाद प्रवचन, देवाज्ञा सकलीकरण, इंद्रप्रतिष्ठा, जप्यानुष्ठान आदि कार्यक्रम हुए। आचार्य आमंत्रण कार्यक्रम व ध्वजारोहण के बाद दोपहर में पंचपरमेष्ठी विधान का आयोजन हुआ। शाम को महाआरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सीकर नेहरू पार्क के सामने स्थित श्री गोपीनाथ सेवा सदन गोविंदम में मंगलवार से कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत का शुभारंभ हुआ। यह यात्रा छोटा तालाब बालाजी मंदिर से धूमधाम से शुरू होकर कथा स्थल गोविंदम पहुंची।
पंडितों द्वारा श्रीमद्भागवत कथा व कलश पूजन किया गया। इसके बाद यजमान दिनेश बियानी व परिवार श्रीमद्भागवत कथा को सिर पर धारण कर कलश यात्रा के साथ कथा स्थल पहुंचे। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसमें चंद्रमा दास महाराज, प्रकाश दास महाराज, मनोहर शरण महाराज, जुगल किशोर शरण, धर्मदास महाराज, लक्ष्मण दास, मधुसूदनाचार्य और त्रिवेणी दास समेत कई संत-महात्मा शामिल हुए। शहर के बियानी परिवार द्वारा स्वर्गीय हरिबख्श और स्वर्गीय श्याम सुंदर बियानी और परिवार की दिवंगत आत्माओं की स्मृति में शुरू की गई श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, शहर विधायक राजेंद्र पारीक, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, सभापति जीवन खां, जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल और शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कलश यात्रा के बाद कथा स्थल गोविंदम में व्यास पीठ से जगद्गुरु श्री निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्रीजी महाराज ने पहले दिन श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य बताया।
You may also like
कर्नाटक में राजनीति करने आए हैं जगदंबिका पाल : डीके शिवकुमार
आम आदमी पार्टी को लग गया पैसा खाने का रोग : राहुल सिन्हा
काशी की देव दीपावली को भव्यता का स्वरूप दे रही योगी सरकार
महाराष्ट्र की एनडी सरकार को देश और दुनिया में 'खोखे सरकार' के नाम से जाना जाता है: पवन खेड़ा
अगर आप किराए के मकान में रहते हैं तो सरकार आपको हर महीने इतने हजार रुपए देगी, देखें पूरी जानकरी