Top News
Next Story
NewsPoint

Rajsamand फर्जी रजिस्ट्रेशन टैक्स धोखाधड़ी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Send Push

राजसमंद न्यूज़ डेस्क , स्थानीय पुलिस ने आठ माह पूर्व दर्ज हुए फर्जी रजिस्ट्री कर धोखाधडी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरतार कर न्यायालय में पेश किया। मामले में इससे पूर्व 5 आरोपियों को गिरतार किया जा चुका है।देवगढ़ थानाधिकारी अनिल कुमार बिश्नोई ने बताया कि गत 23 मार्च 2024 को आंजना देवगढ़ निवासी धन्ना पुत्र नारायण रावल ने भील बस्ती आंजना निवासी विनोद कुमार रेगर, माण्डावाड़ा स्वादड़ी निवासी धन्ना रेबारी, सुथार फरीयु धनतुरीया भरूच गुजरात हाल जोगेला तहसील देवगढ़ निवासी योगी किशननाथ, आंजना निवासी जगु, लच्छु रावल खिलाफ फर्जी रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया कि इस कृत्य में अन्यत्र भूमाफिया एवं अन्य व्यक्ति भी शामिल हो सकते हैं।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी मनीष त्रिपाठी एवं एएसपी महेन्द्र पारीक के निर्देशन एवं डीएसपी पारस चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी बिश्नोई के नेतृत्व मे थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया।टीम ने मामले में पांच आरोपियों को पूर्व में गिरतार कर लिया था, जिन्हें अदालत में पेश करने पर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जबकि, दो आरोपियों सोहनलाल गुर्जर व नारायण सुथार को मुखबीरो की सहायता से गिरतार कर मामले में पूछताछ की जा रही है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now