Top News
Next Story
NewsPoint

Bharatpur महिलाओ को सीवर कनेक्शन के लाभ और रखरखाव के बारे में समझाया

Send Push

भरतपुर न्यूज़ डेस्क  शहर में आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण के अधिशासी अभियंता राजुल कुमार के निर्देशन में जन जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई (कैप) ने प्रिंस नगर में महिलाओं को सीवरेज कनेक्शन के लाभ एवं रख-रखाव के बारे में जानकारी साझा की। बैठक में सामाजिक विशेषज्ञ मनीष कटारा ने प्रतिभागियों को भरतपुर शहर में आरयूआईडीपी द्वारा किए जा रहे सीवरेज कार्य के बारे में जानकारी प्रदान की तथा इसके लाभ के साथ-साथ रख-रखाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सीवर कनेक्शन सामुदायिक स्वच्छता एवं गंदे पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए किस प्रकार लाभदायक है,

साथ ही बताया कि सीवरेज व्यवस्था की सफलता तभी है, जब हम सभी इसके रख-रखाव में सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार से अपशिष्ट सीवर लाइन में नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सीवर कनेक्शन बरसाती पानी या कचरे के निस्तारण के लिए नहीं है, बल्कि आपके घर के किचन, बाथरूम एवं शौचालय को सीवर कनेक्शन के माध्यम से जोड़ा जाएगा। एएसडी सुरेन्द्र पाल ने सीवरेज कार्य से संबंधित किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए आमजन को उपलब्ध टोल फ्री नम्बर 1800-833-0388 के बारे में जानकारी दी तथा सीवरेज व्यवस्था से संबंधित पैम्फ्लेट आदि वितरित किए। बैठक के आयोजन में एसओटी पूजा तिवारी, अशोक कुंतल और सुखजीत कौर का योगदान रहा।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now