भरतपुर न्यूज़ डेस्क शहर में आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण के अधिशासी अभियंता राजुल कुमार के निर्देशन में जन जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई (कैप) ने प्रिंस नगर में महिलाओं को सीवरेज कनेक्शन के लाभ एवं रख-रखाव के बारे में जानकारी साझा की। बैठक में सामाजिक विशेषज्ञ मनीष कटारा ने प्रतिभागियों को भरतपुर शहर में आरयूआईडीपी द्वारा किए जा रहे सीवरेज कार्य के बारे में जानकारी प्रदान की तथा इसके लाभ के साथ-साथ रख-रखाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सीवर कनेक्शन सामुदायिक स्वच्छता एवं गंदे पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए किस प्रकार लाभदायक है,
साथ ही बताया कि सीवरेज व्यवस्था की सफलता तभी है, जब हम सभी इसके रख-रखाव में सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार से अपशिष्ट सीवर लाइन में नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सीवर कनेक्शन बरसाती पानी या कचरे के निस्तारण के लिए नहीं है, बल्कि आपके घर के किचन, बाथरूम एवं शौचालय को सीवर कनेक्शन के माध्यम से जोड़ा जाएगा। एएसडी सुरेन्द्र पाल ने सीवरेज कार्य से संबंधित किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए आमजन को उपलब्ध टोल फ्री नम्बर 1800-833-0388 के बारे में जानकारी दी तथा सीवरेज व्यवस्था से संबंधित पैम्फ्लेट आदि वितरित किए। बैठक के आयोजन में एसओटी पूजा तिवारी, अशोक कुंतल और सुखजीत कौर का योगदान रहा।
You may also like
Banswara लड़के का शव घर से मिला 400 मीटर दूर, जांच जारी
Jaisalmer उप स्वास्थ्य केन्द्र का पट्टा जारी करने के निर्देश
झारखंड चुनाव में यूसीसी का नाम क्या मुसलमान-आदिवासी गठजोड़ तोड़ने के लिए लिया जा रहा है?
Sawai madhopur चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया, निर्माणाधीन भवन को जमींदोज किया
Tonk डीएपी की कमी के मामले में सिंगल सुपर फॉस्फेट है बेहतर विकल्प