दौसा न्यूज़ डेस्क, उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ मंगलवार को दौसा के दौरे पर रहे। उन्होंने दौसा रेलवे जंक्शन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही रेलवे सेफ्टी से संबंधित कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जीएम अमिताभ विशेष रेल से दौसा पहुंचे थे। इस दौरान रेलवे जंक्शन पर स्थानीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
महाप्रबंधक ने अमृत भारत योजना के तहत रेलवे जंक्शन के कायाकल्प को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों की रेलवे अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा- आज का दौरा विशेष तौर पर रेलवे सेफ्टी को लेकर है। दौसा व खातीपुरा रेलवे स्टेशन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है। इसके संबंध में निरीक्षण किया गया है। जंक्शन पर आया हूं, तो यहां चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया है।
सेफ्टी सम्बंधित कमियों को दूर किया जाएगा
जीएम ने कहा- सेफ्टी को लेकर जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। यह एक नए तरीके की डिवाइस है, जिसमें ड्राइवर यदि रेड सिग्नल को अप्रोच करता है तो उसे स्पेशल तौर पर वॉर्निंग मिल सके। उसका ट्रायल कर रहे हैं, खातीपुरा में पॉइंट से सम्बंधित इशू को लेकर निरीक्षण किया है।
रेल सफर को सुरक्षित बनाने के लिए लागू किए जा रहे कवच सिस्टम को लेकर जीएम ने कहा- कवच सिस्टम को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है। यह रेलवे सेफ्टी को लेकर बहुत बड़ा सिस्टम है। इसके लागू होने के बाद सुरक्षा प्रणाली में बड़ा इंप्रूवमेंट होगा।
You may also like
यूपी उपचुनाव: 'रिवॉल्वर दिखा वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे SHO', अखिलेश ने पोस्ट किया वीडियो, 3 बजे तक 41.92 प्रतिशत मतदान
कंगना रनौत ने क्यों की शाहरुख खान के बेटे आर्यन की तारीफ? करण जौहर ने भी बधाई दी
जन्म जीवन की शुरुआत नहीं और न ही मृत्यु उसकी समाप्ति, 2 मिनिट के इस वीडियो में जाने जीवन से जुड़े सभी सवालों के जवाब
AUS vs IND: टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव तय! ये दोनों खिलाड़ी रोहित और गिल की जगह खेलेंगे
'क्या मैं मूर्ख नहीं हूं, जो विपक्षी नेता के होटल में नकदी बांटने जा रहा हूं?' नोट के बदले वोट कांड में फंसी विनोद तावड़े की दलील