बीकानेर न्यूज़ डेस्क, देशनोक कस्बे की ओरण परिक्रमा इस बार तीन दिन की होगी। परिक्रमा को लेकर करणी माता मंदिर प्रशासन के साथ- पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहेगा। व्यवस्थाओं को लेकर ओरण परिक्रमा मार्ग पर पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह देपावत ने बताया कि ओरण परिक्रमा 13 से 15 नवंबर तक चलेगी। इसकी तैयारियां जोरों से चल रही है। इस दौरान करणी माता मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा।
नोखा सीओ हिमांशु शर्मा के निर्देशन ने सुरक्षा व्यवस्था माकूल की जा रही है। थाना प्रभारी सुमन शेखावत ने बताया कि परिक्रमा को लेकर इस बार विशेष जाप्ता लगाया गया है। इसमें महिला एवं पुरुष कार्मिक शामिल है। उन्होंने बताया कि मंदिर से परिक्रमा मार्ग में सुरक्षा को लेकर पुलिस जाप्ता लगाया गया है, उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिप्टी अधिकारी लगाए गए हैं। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पुलिस भी मौजूद रहेगी।
You may also like
Sania Mirza Birthday करियर, सरहद पार प्यार और फिर तलाक.. 38 साल की हुईं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, वीडियो में देखें कैसे उनकी जिंदगी बन गई 'सिनेमा'
भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडों ज्योति प्रकाश निराला के जन्मदिन पर जानें इनका जीवन परिचय, वीडियो में देखें कैसे इन्होंने 2017 में दुश्मनों के उड़ा दिए थे छक्के
मरियम नवाज़ की बीमारी का इलाज क्या अमेरिका और स्विट्ज़रलैंड में ही संभव है?
दुनिया के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक, बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया
'25 महिलाओं का रेप और हत्या कर चुका हूं…अगला नंबर तेरा'