Top News
Next Story
NewsPoint

Barmer ब्यूटीशियन मामले में बाड़मेर में पूरा समाज सड़कों पर उतरा

Send Push

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में बाड़मेर में सर्व समाज के लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। हत्यारों को गिरफ्तार करने, नौकरी, आर्थिक मुआवजे सहित 14 सूत्री मांग पत्र सीएम के नाम का एडीएम को सौंपा।

सर्व समाज के लोगों का कहना है कि हमारे समाज में इस तरह के जघन्य अपराध की कोई जगह नहीं है। कन्हैयालाल मर्डर मामले में परिजनों को जितनी सहायता दी गई थी, उतनी सहायता इनके परिवार को दी जाए। साथ ही मुख्य आरोपी सहित साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की जाए।

दरअसल, जोधपुर में 50 साल की महिला अनीता चौधरी के चार टुकड़े कर मर्डर कर दिया। इसके बाद उसका शव जमीन में गाड़ दिया गया। महिला का शव 10 फीट गहरे गड्ढे में मिला। वह तीन दिन से गायब थी। घटना जोधपुर के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र के गंगाणा गांव की है। बुधवार रात पुलिस व FSL की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को बाहर निकाला। महिला के सिर, दोनों हाथ और धड़ को अलग कर दिया। अनीता की गुमशुदगी बीते मंगलवार को दर्ज की गई थी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now