Top News
Next Story
NewsPoint

Jaisalmer नवरात्रि में बढ़ा गरबा महोत्सव का क्रेज, गूंजे माता के जयकारे

Send Push

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर शारदीय नवरात्रि को लेकर इन दिनों जैसलमेर में माता के भक्त तरह-तरह के आयोजन कर रहे है। मंदिरों में जहां महोत्सव को लेकर खास सजावट की गई है। गरबा पंडाल में भी श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ नजर आ रही है। शहर में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं व संगठन की ओर से गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें गुजराती, राजस्थानी में माता के भक्ति गीतों पर महिलाएं, बालिकाएं व युवा जमकर गरबा कर रहे है।शाम होते ही गली मोहल्लों में गुजराती गीतों की गूंज सुनाई देने लगती है। बच्चों से लेकर बड़े तक रंग-बिरंगे परिधान में हिस्सा लेकर डांडिया खनका रहे है। गरबा पंडाल में भी अलग रंग देखने को मिल रहे है। गरबा पंडाल को भी आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। शाम होते ही पंडाल में स्थापित माता की प्रतिमा के समक्ष आरती व पूजन के बाद गरबा नृत्य शुरू हो जाता है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी गरबा महोत्सव की धूम है।

गली-मोहल्लों में गरबा की धूम

शाम होते ही इन आयोजनों में महिलाएं और बालिकाएं विशेष रूप से सज-धज कर डांडियों के साथ पंडाल में उपस्थित होकर नृत्य करती हुई नजर आ रही है। परंपरागत वेशभूषा में माता की पूजा अर्चना के पश्चात आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। शहर के लगभग हर गली मोहल्ले में नवरात्रा के अवसर पर डांडिया रास नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। माता के मंदिरों में प्रतिदिन कई अनुष्ठान हो रहे है। वहीं मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हिंगलाज माता मंदिर जीवणीयाई बगेची में ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज गरबा समिति द्वारा छप्पन भोग का आयोजन किया गया। समाज के लोगों द्वारा आरती की गई। उसके बाद छप्पन भोग के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now