Top News
Next Story
NewsPoint

Ajmer पिछले एक दशक में धीरे-धीरे सिमटने लगा पुष्कर पशु मेला, मवेशी घटे

Send Push

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर ग्रामीण अंचल की आर्थिक धुरी पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला खास रहा है। गोवंश, उष्ट्रवंश, अश्ववंश एवं भैंस वंश से आबाद रहने वाले अन्तर्राष्ट्रीय पशु मेले का स्वरूप घटने लगा है। बीते एक दशक में गोवंश की आवक तो घटी मगर खरीद-फरोख्त भी कम हुई है। अब अन्तर्राष्ट्रीय पशु मेले में ऊंट-उंटनी एवं अश्व ही देखने को मिलते हैं। ऊंटों की संख्या भी अब धीरे-धीरे कम हो रही है। इसकी वजह भी कई हैं। समय रहते सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन घटता चला जाएगा।पशु मेले में पशुधन की घटती संख्या के चलते पशुपालन विभाग भी कोई तोड़ नहीं निकाल पाया है। अब राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से पशुधन के निर्यात एवं सुविधाओं में इजाफा करे तो फिर से अंतराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला अपनी पहचान बचा पाएगा। पुष्कर में पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर समेत अन्य जिलों से भी पशु बिकने आते हैं। यहां उन्नत किस्म के पशुधन की उपलब्धता ने इस मेले की पहचान बनाई है।

इन राज्यों से आते हैं खरीदार व्यापारी

राजस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा एवं पंजाब के व्यापारी खरीदारी करने आते हैं। कुछ पशुधन बेचने भी लेकर आते हैं। धोरों में व्यापारियों एवं पशुपालकों ने पड़ाव डालना शुरू कर दिया है।

नागौरी नस्ल के बछड़ों के निर्यात पर रोक का असर

नागौरी नस्ल के तीन साल तक के बछड़ों की राज्य से बाहर निर्यात पर रोक की वजह से नागौरी नस्ल का पशुधन मेले में कम आता है। नागौर जिले में गोवंश की बजाय भैंस, ऊंट आदि पालना शुरू कर दिया है।

कोरोना का असर, नहीं भरा 2020 में मेला

कोरोना संक्रमण के चलते वर्ष 2020 में पुष्कर मेला नहीं भरा। वहीं 2022 में भी कोरोना संक्रमण के पुन: फैलने की आशंका के चलते अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला नहीं भरा। हालांकि कई पशुपालक मेले में पहुंचे, लेकिन अधिकारिक तौर पर मेला नहीं भरा।

सरकार करे पहल तो मिले संबल

पशुपालकों एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि अगर गोवंश पर लगी रोक हटे तो पुन: मेला परवान चढ़ सकता है। इससे पशुपालकों एवं किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो पाएगी।v

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now