राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राघवेन्द्र काछवाल के दिशा निर्देश पर जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक तालुका मुख्यालय पर विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।भारतीय स्टेट बैंक की विशेष लोक अदालत में आपस में समझाइश कर 16 प्रकरणों को निपटाए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि लोक अदालत में कुल 07 प्रो-बोनो बैंचों का गठन किया गया। जिसमें कुल 1000 से अधिक प्रकरणों को समझाइश हेतु रखा गया। जिसमें से आपसी समझाइश से कुल 16 प्रकरणों का निपटारा किया गया। जिसमें 7,73,695 रुपये की राशि के अवॉर्ड पारित किये गये।विशेष लोक अदालत के दौरान बैंक के अधिकारी, आमजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका के कर्मचारी मौजूद रहे।
You may also like
18 माह के DA एरियर पर बड़ा अपडेट: करोड़ों कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी
20 नवम्बर से 27 नवम्बर तक इन राशियों की सेहत को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत
ये क्या कर रही FBI! विकास यादव के लिए पंजाबी और हिंदी में जारी किए 'वांटेड' पोस्टर
Karoli छात्रों को बाल अपराध एवं संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई
Sirohi दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल