जयपुर न्यूज़ डेस्क, सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश की 23 हजार खदानों को राज्यस्तरीय पर्यावरण मंजूरी जारी करने की समय सीमा को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बैंच ने यह आदेश राज्य सरकार की अपील को स्वीकार करते हुए दिया। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि प्रदेश की इन खानों को आदेश की तारीख के तीन सप्ताह के भीतर राज्य पर्यावरणीय प्राधिकरण (एसईआईएए) के यहां पर्यावरणीय मंजूरी के लिए आवेदन करना होगा।
दरअसल, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने जिला स्तरीय पर्यावण मंजूरी प्राप्त खानों को 7 नवम्बर तक राज्य स्तर पर पर्यावरणीय मंजूरी लेने के लिए कहा था। मंजूरी नहीं मिलने पर इन खानों के बंद होने का संकट खड़ा हो गया था। इसके बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी। 8 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट से सरकार को अंतरिम राहत मिल गई थी।
You may also like
Bharatpur खेत में पानी लगाने गए युवक को लगा करंट, मौत
Tonk दारदातुर्की में स्टेट हाईवे 117 पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग
Sriganganagar 68वीं राज्य स्तरीय गोला फेंक प्रतियोगिता में दिव्या ने जीता स्वर्ण
बुलडोजर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किया बड़ा फैसला, 5 बड़ी गाइडलाइंस सुन कांप गए मुसलमान!
100 साल पुराने इस मंदिर में होती है 'पूतना' की पूजा, जुड़ी है ये प्राचीन कथा