11 करोड़ नाम जप संकल्प कार्तिक मास के इस पावन अवसर पर मंदिर ने 11 करोड़ नाम जप का संकल्प लिया है। भक्तगण प्रतिदिन 16 माला जप करके और अपनी साधना की गुणवत्ता बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं। ऑनलाइन जप सत्र हर सुबह और शाम को आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें भक्त अपने जप को साझा कर रहे हैं और इस संकल्प को सफल बनाने हेतु एकत्र हो रहे हैं।गोवर्धन भोग उत्सव का आयोजन 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन मंदिर में गोवर्धन भोग उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने 221 भोग अर्पित किए। इस अवसर पर भक्तों ने भगवान श्री गोवर्धन को भोग अर्पित कर अपनी भक्ति का प्रदर्शन किया। इस विशेष आयोजन में भक्तों ने भारी संख्या में भाग लिया और मंदिर परिसर में भक्ति की ऊर्जा का संचार हुआ।
सोलफुल संडे
विशेष भगवतम क्लास प्रत्येक रविवार को 'सोलफुल संडे' कार्यक्रम के अंतर्गत भक्तों के लिए विशेष भगवतम क्लास का आयोजन किया जा रहा है। इस रविवार को आयोजित क्लास में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया और कीर्तन, प्रवचन, और महा प्रसाद का आनंद लिया।इन आयोजनों में जयपुर के श्रद्धालु भक्तों के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से देश-विदेश के भक्त भी सहभागिता कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से मंदिर का उद्देश्य अधिक से अधिक भक्तों को कृष्ण भक्ति में संलग्न करना और आध्यात्मिक ज्ञान का प्रसार करना है।
You may also like
इतने क्यूट दिखते हैं 'चंगू-मंगू'... पापा युवराज छिड़कते हैं जान तो मम्मी करती हैं अनकंडीशनल लव
भाईदूज पर हुई एक चूक...5 बहनों ने खो दिए इकलौते भाई...दो परिवारों के बुझे चिराग
25 लाख रुपए मिलेगा मुआवजा, स्पेशल टास्क फोर्स... हाथियों की मौत के बाद मोहन सरकार ने उठाए बड़े कदम
कनाडा में मंदिर पर खालिस्तानियों का हमला, गुस्साए हिंदू संगठनों ने लिया बड़ा फैसला, सिखों का भी मिला साथ!
भाई दूज पर रिश्तों का कत्ल, मिठाई-कपड़े संग खून का सामान लेकर पहुंचा भाई..और फिर