Top News
Next Story
NewsPoint

Hanumangarh कस्बे में कोहाला व जंक्शन में खुंजा नहर पर होंगे कार्यक्रम

Send Push

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, भटनेर नगरी में इस बार छठ महापर्व की धूम 5 नवंबर से 8 नवंबर तक रहने वाली है। यह पर्व जिलामुख्यालय पर खास अंदाज में मनाया जाता है, और इसका सबसे बड़ा आयोजन खुंजा व कोहला नहर पर होता है, जिसकी पूरी व्यवस्था समिति द्वारा की जाती है। यहां पिछले तीन चार दिनों से सफाई की जा रही है। नहर किनारे घाट बनाए गए है, जहां व्रती छठ पूजा का आयोजन करेंगे।

मंगलवार से नहाय खाय से शुरू हुए छठ पर्व को लेकर छठ पूजा की सामग्री, जैसे सूप और दाउरा, ठेकुआ, केला, नारियल, सेव, गन्ना, पान, सुपारी, दीपक, अगरबत्ती, और विशेष रूप से खरना के प्रसाद के लिए लौकी की खरीदारी पूर्वाचल समाज के लोगों ने की। महिलाओं के लिए इस पर्व का खास महत्व है, जिसमें पवित्र गंगाजल, साड़ी, कपड़े, सिंदूर और चूड़ी जैसे श्रृंगार सामग्रियां भी पूजा सामग्री में शामिल होती हैं। साथ ही, मिट्टी के हाथी, सूर्य की प्रतिमा, लौटा, और कलश की खरीदारी भी की गई।

जंक्शन एवं टाउन की श्रीछठ पूजा समिति की ओर से मनाए जा रहे छठ महोत्सव के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को जिला कलेक्टर कानाराम ने किया। समिति संरक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, सीडीपीओ सुनीता शर्मा आदि मौजूद थे। खास बात यह कि पोस्टर के माध्यम से आयोजन के प्रचार के साथ जिला प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे मानस अभियान के तहत नशामुक्त हनुमानगढ़ का संदेश भी दिया गया। समिति ने नवाचार करते हुए छठ घाट पर होने वाले कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को नशे से दूर रहने व औरों को दूर रखने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई जाएगी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now