राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद के जोर गांव में मवेशियों के चारे के बाड़े में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने लगे। बाद में फायर ब्रिगेड को बुलाया और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।जोर गांव में मुकेश बेनीवाल के खेत में बने बाड़े में अचानक आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई आग से बाड़े में रखी मक्की व ज्वार के चारा आग की भेंट चढ़ गया। बाड़े से आग की लपटे देख ग्रामीणों ने बाल्टी व मटके में पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। बाद में मौके पर आमेट से फायर ब्रिगेड पहुंची जहा वाहन चालक देवी लाल रेगर, फायरमेन महिपाल सिंह, सुरेश गमेती ने भी प्रयास किए और करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि जोर से नेगडियाखेड़ा रोड पर स्थित मुकेश बेनीवाल के खेत पर बने बाड़े में लगभग 20 ट्रेक्टर ट्रौली मक्की वह ज्वार का पड़ा था जिसमें आग लग गई। किसान मुकेश बेनीवाल के अनुसार आग से करीब 2 लाख का नुकसान हुआ। आग लगने का कारण पता नही चल पाया।
You may also like
IPL 2025: आखिर आईपीएल की ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा होता है? इसका मतलब क्या है, आपको भी नहीं होगा पता
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से भारत को इन मोर्चों पर हो सकती हैं मुश्किलें
शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश में कई शहरों की राते हुई ठंडी, पचमढ़ी सबसे ठंडा, 12.2 डिग्री पहुंचा तापमान
राहुल गांधी शहरी नक्सलियों और अराजकतावादी ताकतों से घिरे : देवेंद्र फड़णवीस