अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर मुस्लिम मीर मिरासी संस्था की और से सोमवार को पहला रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें अलवर जिले सहित हरियाणा प्रदेश से पदाधिकारी पहुंचे।वहीं समाज के लोक कलाकारों ने सूरताल की प्रस्तुति से डोनेटरों को मोटिवेट किया।
राष्ट्रीय सरपरस्त हाजी अख्तर हुसैन ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद इस समाज ने पहली बार एक बेहतरीन कदम उठाया है। अब तक समाज में रक्तदान करने को लेकर अलग-अलग भ्रांति थी। लेकिन अब रक्तदान शिवर में बढ़चढ़कर भाग लिया। अब आने वाले हर 3 नवंबर को मुस्लिम मीर मिरासी संस्था की ओर से रक्त दान शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिरासी समाज का यह कदम समाज के अन्य लोगों को आगे लेकर आने वाला होगा। शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल हुसैन, उप राष्ट्रीय अध्यक्ष, लियाकत, राष्ट्रीय प्रवक्ता रफीक खान, प्रदेश अध्यक्ष आसिफ खान व चेयरमैन मास्टर इसराइल व जिला अध्यक्ष आबिद खान, आरिफ खान, अहमदपुर, अल्ताफ हुसैन जेरोली, अली मोहम्मद हरियाणा से नूह अध्यक्ष शाहीन, मीर आबिद सरपंच मौजूद रहे।
You may also like
ग्रेटर नोएडा : चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
ओपन बर्निंग के खिलाफ दिल्ली में आज से अभियान
चांद के साथ सारा अली खान, कहा- सेट पर आया 'नया मेहमान'
सेंसेक्स का वैल्यूएशन एक साल के निचले स्तर पर आ गया
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 6 November 2024: अभिरा की गर्भावस्था की जटिलताओं ने अरमान हुआ चिंतित