जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर हेरिटेज निगम की ओर से मनाए जा रहे जयपुर समारोह के समापन पर सोमवार को अल्बर्ट हॉल पर भव्य लोकरंग उत्सव का आयोजन होगा। कार्यक्रम अल्बर्ट हॉल के सामने शाम छह बजे से शुरू होगा।हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने सभी शहरवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि जयपुर स्थापना की 297वीं सालगिरह पर पिछले एक महीने से लगातार परंपरागत सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं। सोमवार को समापन समारोह में 150 से ज्यादा लोक कलाकार राजस्थानी लोकगीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुति देंगे। वहीं, राजस्थानी कलाकारों के मध्य समारोह का ग्रैंड फिनाले भी होगा।
यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण विश्व प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा गायक थानू खा भी प्रस्तुति देंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधि और जयपुर शहर के प्रमुख लोगों का स्वागत सम्मान भी किया जाएगा।महापौर यादव ने बताया कि 18 अक्टूबर को श्रीगणेश पूजन से जयपुर समारोह की शुरुआत हुई थी। 1 महीने में श्याम भजन संध्या, कव्वाली, क्रिकेट प्रतियोगिता, हेरिटेज वॉक-वे, अंताक्षरी, गोरबंद कार्यक्रम, राजस्थानी लोकगीत के आयोजन हुए। सभी आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी लोक कलाकारों को मुख्यधारा में लाकर प्रोत्साहित करना, राजस्थानी संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखना है।
You may also like
Bikaner डूंगर कॉलेज के विद्यार्थी अब हाईटेक वाचनालय में करेंगे पढ़ाई
MG Windsor EV: MG मोटर की नई इलेक्ट्रिक कार जो बाजार में बना रही है इतिहास, दमदार फीचर्स और बेहतरीन रेंज के साथ
Border-Gavaskar Trophy: पहला मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, ये दो स्टार क्रिकेटर नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट!
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : क्या टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? पर्थ टेस्ट पर निर्भर सीरीज का नतीजा!
Fact Check: क्या धोनी के सम्मान में RBI जारी करेगा 7 रुपए का सिक्का, जानें वायरल मैसेज में कितनी है सच्चाई?