अलवर न्यूज़ डेस्क, एसीबी जयपुर की टीम ने गुरुवार देर शाम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिशासी अभियंता जगन लाल मीना, सहायक लेखाकार सीताराम वर्मा और संविदाकर्मी जयनारायण शर्मा को लालसोट (दौसा) में बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के 7 लाख रुपए के बिल पास करने की एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी ने एक्सईएन मीना की जेब से उनके कार्यालय में टेबल की रैक से रिश्वत की 1 लाख रुपए की राशि में से 50 हजार रुपए बरामद किए। सहायक लेखाकार सीताराम वर्मा और संविदाकर्मी जयनारायण शर्मा भी रिश्वत की राशि के साथ मिले।
दो माह पहले एसीबी में दर्ज कराई थी शिकायत
एसीबी पुलिस इंस्पेक्टर रघुवीर शरण शर्मा ने बताया- कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार ने करीब 2 माह पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनी ने दौसा जिले के लालसोट में 66 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया था।
इस कार्य के लिए कंपनी को 7 लाख रुपए देने थे, जिसके लिए अधिशासी अभियंता जगन लाल मीना और सहायक लेखाकार सीताराम वर्मा ने बिल पास करने और हैंडओवर-टेकओवर प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो आरोपी अधिशासी अभियंता और सहायक लेखाकार द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। 14 नवंबर को एसीबी की टीम ने शिकायतकर्ता ठेकेदार को केमिकल लगे 1 लाख रुपए के नोट देकर अधिशासी अभियंता और सहायक लेखाकार के पास भेजा।
You may also like
Bharatpur निःशुल्क मधुमेह शिविर में 132 लोगों की जांच की
Bharatpur साइबर धोखाधड़ी के आरोप में बी.टेक छात्र गिरफ्तार
केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से नालासोपारा, वसई-विरार को बनाएंगे आत्मनिर्भर शहर: नाईक
वसई सीट से बविआ के उम्मीदवार हितेंद्र ठाकुर ने कहा, हमने इस्तेमाल की संपूर्ण विधायक निधि
कार्तिक पूर्णिमा आज, गया के 'विष्णुपद' मंदिर में उमड़े आस्थावान