सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में मंगलवार को जिला परिषद सदस्य पुखराज गुर्जर ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के जेईएन-एईएन फोन नहीं उठाते, जिससे बिजली समस्या का समाधान नहीं हो रहा। इतना ही नहीं किसानों को अब वर्तमान में ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है।
बैठक में अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने क्षेत्र की बिजली, पानी और सड़क आदि की समस्याओं को सदन में रखते हुए समाधान नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। इस पर प्रधान मंजू गुर्जर ने सभी समस्याओं के अभिलंब निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए।
सड़क मरम्मत की मांग बगलाई सरपंच अमरसिंह मीणा ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया बगलाई की बैरवा बस्ती में बनाया गया गौरव पथ टूट गया है, ऐसे इसकी मरम्मत कराई जाए। इतना ही नहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जो अभी लिंक रोड़ बनाया गया है, उसकी दोनों साइड पटरी नहीं बनाई, जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है। छाबा सरपंच ने आरोप लगाया कि छाबा में ग्राम सेवक द्वारा किसानों को बीज उपलब्ध नहीं कराया जाता, जिससे उन्हें समस्या होती है।
बैठक में पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में विभिन्न विभागों के जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पशुपालन, जलदाय विभाग, सर्वजनिक निर्माण विभाग और चिकित्सा विभाग से संबंधित अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रखा और समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से आग्रह किया।
You may also like
राजनयिकों की सुरक्षा को बढ़ रहा खतरा, सुरक्षा देने में विफल कनाडा सरकारः विदेश मंत्रालय
जींद में हुई हत्या का आराेपी राेहतक से काबू
जींद की छात्रा कुसुम शर्मा जापान में दिखाएगी प्रतिभा
पलवल : विधायक व उपायुक्त ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का किया दाैरा
रोहतक: दिव्यांगजन भी समाज का अभिन्न अंग : नरेंद्र कुमार