चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, निंबाहेड़ा में प्रगतिशील मेवाड़ वाल्मीकि समाज सेवा संस्थान ने प्रदर्शन किया। साथ ही 2024 में होने वाली सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के अभ्यर्थियों को 100 प्रतिशत नियुक्तियां और वाल्मीकि समाज के जाति प्रमाण-पत्र को ही देने को लेकर ज्ञापन दिया।
इसके अलावा अनुभव प्रमाण-पत्र को मान्यता दिलाने और पूर्व में लगे हुए गैर समाज के सफाई कर्मचारियों को उनके मूल पद सफाई कर्मचारी के पद पर तुरंत प्रभाव से लगाए जाने की मांग की। संस्था के नगर अध्यक्ष राजन घावरी, राजेश रति और सफाई मजदूर कांग्रेस नगर शाखा अध्यक्ष मनोज घुसर के नेतृत्व में सोमवार को ईओ अभिषेक शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि सफाई कर्मचारी भर्ती पर कोई रिजर्वेशन नहीं हैं। वर्तमान में निकली इस सफाई कर्मचारी की भर्ती पर जबरन रिजर्वेशन लगाया गया हैं। साथ ही ये सफाई कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी की भर्ती से भी बाहर हैं। इसके ऊपर आरक्षण की व्यवस्था नहीं हैं। इस कारण सफाई कर्मचारी की भर्ती पर सिर्फ वाल्मीकि समाज की भर्ती करने की मांग की।
You may also like
Moto G Power 5G (2025): Launch Imminent, Key Specs Revealed Through Certifications
Aadhaar Update: आधार कितनी बार कर सकते हैं अपडेट? जानें नियम और शर्तें
Jhalawar मुरली मनोहर मंदिर में अन्नकूट उत्सव मनाया गया
OPPO Find N5 Key Specs Leak: Tipped to Arrive as the Most Powerful Foldable of 2025
12 नवम्बर राशिफल : आज जानिए अपना राशिफल