प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ बाइक चोरी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे शातिर चोर को प्रतापगढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पहले ही दो बाल अपचारियों को डिटेन कर चोरी की बाइक बरामद कर चुकी थी।
कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि 7 जुलाई 2023 को इंदिरा कॉलोनी निवासी मोहम्मद खालिद की बाइक चोरी हो गई थी। बाइक चोरी होने के बाद खालिद ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बाल अपचारियों को डिटेन किया और उनकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद कर ली, लेकिन इस मामले में शामिल घंटाली निवासी शातिर बाइक चोर सुभाष मीणा फरार हो गया था। पुलिस ने कई बार उसे पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया।आज पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सुभाष जीरो माइल चौराहे पर खड़ा है और किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सुभाष को गिरफ्तार कर लिया। उसे अब अदालत में पेश किया जाएगा।
You may also like
IPL 2025: आखिर आईपीएल की ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा होता है? इसका मतलब क्या है, आपको भी नहीं होगा पता
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से भारत को इन मोर्चों पर हो सकती हैं मुश्किलें
शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश में कई शहरों की राते हुई ठंडी, पचमढ़ी सबसे ठंडा, 12.2 डिग्री पहुंचा तापमान
राहुल गांधी शहरी नक्सलियों और अराजकतावादी ताकतों से घिरे : देवेंद्र फड़णवीस