प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ एनएच 56 पर धमोत्तर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कुलमीपुरा की ओर चार दिवसीय अम्बामाता मेला आयोजित किया गया। इसका समापन मंगलवार को हुआ। सेामवार रात को आयोजित कवि सम्मेलन भोर तक चला। जिसमें कवियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने मेले का भ्रमण किया। वहीं मेला कमेटी की ओर से स्वागत किया। कलक्टर राजोरिया और उपखण्ड अधिकारी मणीलाल तीरगर एवं मेला मजिस्ट्रेट ने सयुंक्त रूप से मेला का निरीक्षण किया। जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिसकी पालना के लिए ग्राम पंचायत कुलमीपुरा को पाबन्द किया गया। इसके साथ ही मंगलवार को मेला समापन की घोषणा की गई। विकास अधिकारी धमोत्तर भरतकुमार नाई, रमेश चन्द्र खटीक अतिरिक्त विकास अधिकारी और राधेश्याम धाकड़ ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मेला की व्यवस्था का संचालन किया। मेले में ग्राम पंचायत सरपंच धापुबाई मीणा एवं समस्त वार्ड पंच मेले में उपस्थित रहे। मेले में मिट्टी के बर्तनों की काफी बिक्री हुई।
कवियों ने हास्य फुलझडियों से खूब हंसाया। झालावाड़ के हास्य कवि राजेश लोटपोट ने किया। मनासा से आए वीर रस के कवि मुकेश आनंद ने राष्ट्र भाषा के सम्मान में अंग्रेजी भारत में विलायत टटोलती है, हिन्दी हमारी मां ये आंखें खोलती है..। प्रस्तुत की। उदित सिंह ने हास्य रचानएं प्रस्तुत की। व्यंग्यकार कुंवर प्रताप, शाजापुर मध्यप्रदेश के कवि सुरेश बम ने भी रचनाएं प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन के बीच बीच ठेठ मालवी में हास्य चुटकियां लेते हुए संचालक मनोहर मन्नु ने भी प्रस्तुतियां दी।
You may also like
Railway Recruitment 2024: रेलवे ने निकाली है बंपर पदों पर भर्ती, दसवीं पास भी कर सकता है आवेदन
गोरखपुर में व्यापारी की गला रेतकर हत्या, युवक का शव तालाब में मिला
चाेरी के सोलर पंप के साथ 2 आराेपित गिरफ्तार
अवैध सम्बन्धों के कारण रानू की हुई थी हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार
सोनीपत: खरखौदा में एक्सीडेंट के तीन महीने बाद आरोपी पर केस दर्ज