जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर एसीबी टीम ने मंगलवार रात को कार्रवाई कर रामगढ़ थाने के उप निरीक्षक रामलाल जाट, हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण और दलाल अजयपाल सिंह को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने जैसलमेर एसीबी को शिकायत की थी कि उसके खिलाफ पूर्व में दर्ज आबकारी अधिनियम के मामलों में मदद करने, जब्त मोटरसाइकिल को छोड़ने और किराना दुकान की बार-बार तलाशी नहीं लेने की एवज में पुलिस अधिकारी दलाल के जरिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर उसे परेशान कर रहे हैं।
दलाल के जरिए लिए 6 हजार
एसीबी जयपुर द्वितीय के उप महानिरीक्षक राहुल कोटकी के सुपरविजन में जैसलमेर एसीबी टीम के एएसपी नरपतचंद के नेतृत्व में टीम ने शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार रात को कार्रवाई कर रामगढ़ थाने के उप निरीक्षक रामलाल जाट, हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण और दलाल अजयपाल सिंह को परिवादी से 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
फोन पे पर पहले भी लिए 4 हजार
शिकायत के सत्यापन के दौरान भी आरोपी हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण ने फोन पे के जरिए दलाल अजयपाल सिंह को ट्रांसफर कर परिवादी से 4 हजार रुपए वसूल लिए थे। अब गिरफ्तार आरोपियों से अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव की निगरानी में पूछताछ की जा रही है। एसीबी ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
You may also like
किडनी खराब होने का हवाला देकर नवाब मलिक के चुनाव लड़ने पर हाई कोर्ट में अर्जी
चार्ज बढ़ने के बाद वीआईपी नंबरों का आकर्षण कम हो गया
सेंट्रल रेलवे आरपीएफ ने 9 महीने में 831 बच्चों को बचाया
लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,800 स्तर से नीचे
झारखंड में पहले चरण का मतदान जारी, कई अहम उम्मीदवारों को मिल रही है कड़ी चुनौती