Top News
Next Story
NewsPoint

Ajmer RBSE 10वीं-12वीं के विद्यार्थी अपने फॉर्म में कर सकते हैं सुधार, कल लास्ट

Send Push
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेरराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली साल 2025 के 10वीं-12वीं एग्जाम के ऑनलाईन आवेदन फार्म में करक्शन के लिए लास्ट डेट 4 अक्टूबर है। परीक्षा के लिए करीब 20 लाख स्टूडेन्ट्स ने आवेदन किया है।बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार- बोर्ड की वेबसाइट एवं कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145- 2632866, 2632867, 2632868 एवं 0145-2627454 पर जानकारी ली जा सकती है। बता दें कि उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 को शुरू होगी। माध्यमिक, माध्यमिक (व्यवसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 को शुरू होगी।

इन 11 प्रकार की पूर्व में भरी गई ऑनलाइन सूचनाओं में संशोधन किए जा सकेंगे...

पिता व माता के नाम (केवल स्पेलिंग)
लिंग (Gender)
माध्यम (Medium)
बी.पी.एल. (B.P.L.)


जाति श्रेणी (Cast Category )
पता व फोन नम्बर

अन्य (Other Special Code) (टोकन शुल्क वाले अभ्यर्थी को छोड़कर)
श्रेणी (Category )
पूर्व शैक्षणिक योग्यता
फोटो तथा हस्ताक्षर स्केनिंग
पात्रता प्रमाण पत्र क्रमांक / दिनांक
आवेदन-पत्र में पूर्व में भरी गई इन 5 सूचनाओं में संशोधन नहीं किए जा सकेंगे

परीक्षार्थी के नाम एवं जन्मतिथि
प्रायोगिक विषय जिनमें प्रायोगिक शुल्क अपेक्षित हैं
अतिरिक्त विषय (Additional Subject ) नहीं जोड़ा जा सकेगा
वर्ग परिवर्तन की स्थिति में प्रायोगिक विषय के कारण यदि शुल्क पृथक से जमा कराने की स्थिति बनती है तो संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
ऐसे सभी संशोधन जिनमें अतिरिक्त शुल्क अपेक्षित हो, ऑनलाईन संशोधन नहीं किए जा सकेंगे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now